ETV Bharat / bharat

राजस्थान में धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने से 300 से अधिक लोग बीमार, मेडिकल टीम गांव में तैनात - राजस्थान में फूड पॉइजनिंग की खबरें

राजस्थान के पाखर गांव में फूड पॉइजनिंग की वजह से 300 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. उनका महवा और मंडावर अस्पताल में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों की तबीयत धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के कुछ देर बाद ही बिगड़नी शुरू हो गई थी.

धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने से 300 से अधिक लोग बीमार
धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने से 300 से अधिक लोग बीमार
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 12:01 PM IST

राजस्थान में धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने से 300 से अधिक लोग बीमार

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के पाखर गांव में फूड पॉइजनिंग से सैकड़ों ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम कुछ लोग बीमार हुए लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया बीमार लोगों की संख्या में इजाफा होता चला गया. लोगों की बड़ी संख्या में बीमार होता देख ग्रामीण उन्हें मंडावर व महुआ अस्पताल में ले गए. करीब 300 से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना पर खुद सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनिया भी मौके पर पहुँचे. उन्होंने एक मेडिकल टीम को गांव में ही तैनात कर दिया.

रात भर चिकित्सा विभाग की टीम बीमार लोगों के उपचार में जुटी रही. सूचना के अनुसार पाखर गांव में धार्मिक कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने खाना खाया था, खाने में लड्डू, पूरी, सब्जी और चांदी (बड़े) का सेवन किया था. गुरुवार की शाम करीब 6 बजे से ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की शिकायत आने लगी. ग्रामीणों को उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत होने लगी. धीरे-धीरे बीमार लोगों की संख्या 100 से पार हो गई. जिसके कारण मंडावर अस्पताल फुल हो गया. उसके बाद अन्य बीमार लोगों को महवा अस्पताल भेजा गया. आज शुक्रवार सुबह तक 300 से अधिक बीमार लोगों को महुआ और मंडावर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.

इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की एक टीम गांव में भी बीमार लोगों के इलाज के लिए तैनात कर दिया. फिलहाल सभी बीमार लोगों का उपचार जारी है हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया ने बताया कि दूषित भोजन के सेवन से करीब 300 लोग बीमार हुए हैं. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है. मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर धार्मिक आयोजन में बने खाने के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें लड्डू पूरी सब्जी और चांदी के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं.

पढ़ें अलवर : दावत में दाल बाटी चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार

उन्होंने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा कि खाने की गुणवत्ता खराब थी या नहीं. इधर बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के बाद स्थानीय विधायक ओमप्रकाश हुडला, महुआ डीएसपी बृजेश कुमार, मंडावर एसएचओ सचिन कुमार शर्मा, महुआ एसएचओ जितेंद्र सिंह सोलंकी, बीजेपी नेता राजेंद्र मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे और मरीजों को इलाज करवाने की व्यवस्था की.

राजस्थान में धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने से 300 से अधिक लोग बीमार

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के पाखर गांव में फूड पॉइजनिंग से सैकड़ों ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम कुछ लोग बीमार हुए लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया बीमार लोगों की संख्या में इजाफा होता चला गया. लोगों की बड़ी संख्या में बीमार होता देख ग्रामीण उन्हें मंडावर व महुआ अस्पताल में ले गए. करीब 300 से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना पर खुद सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनिया भी मौके पर पहुँचे. उन्होंने एक मेडिकल टीम को गांव में ही तैनात कर दिया.

रात भर चिकित्सा विभाग की टीम बीमार लोगों के उपचार में जुटी रही. सूचना के अनुसार पाखर गांव में धार्मिक कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने खाना खाया था, खाने में लड्डू, पूरी, सब्जी और चांदी (बड़े) का सेवन किया था. गुरुवार की शाम करीब 6 बजे से ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की शिकायत आने लगी. ग्रामीणों को उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत होने लगी. धीरे-धीरे बीमार लोगों की संख्या 100 से पार हो गई. जिसके कारण मंडावर अस्पताल फुल हो गया. उसके बाद अन्य बीमार लोगों को महवा अस्पताल भेजा गया. आज शुक्रवार सुबह तक 300 से अधिक बीमार लोगों को महुआ और मंडावर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.

इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की एक टीम गांव में भी बीमार लोगों के इलाज के लिए तैनात कर दिया. फिलहाल सभी बीमार लोगों का उपचार जारी है हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया ने बताया कि दूषित भोजन के सेवन से करीब 300 लोग बीमार हुए हैं. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है. मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर धार्मिक आयोजन में बने खाने के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें लड्डू पूरी सब्जी और चांदी के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं.

पढ़ें अलवर : दावत में दाल बाटी चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार

उन्होंने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा कि खाने की गुणवत्ता खराब थी या नहीं. इधर बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के बाद स्थानीय विधायक ओमप्रकाश हुडला, महुआ डीएसपी बृजेश कुमार, मंडावर एसएचओ सचिन कुमार शर्मा, महुआ एसएचओ जितेंद्र सिंह सोलंकी, बीजेपी नेता राजेंद्र मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे और मरीजों को इलाज करवाने की व्यवस्था की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.