ETV Bharat / bharat

केरल के कोल्लम में मानव तस्करी का पर्दाफाश, 11 श्रीलंकाई गिरफ्तार

केरल में पुलिस ने मानव तस्करी का प्रयास करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से कोल्लम पूर्व पुलिस और तमिलनाडु की क्यू शाखा द्वारा पूछताछ की जा रही है.

Human trafficking again in Kollam Move to enter Australia by boat 11 Sri Lankans arrested
कोल्लम में फिर मानव तस्करी; नाव से ऑस्ट्रेलिया में घुसने की कोशिश, 11 श्रीलंकाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 2:11 PM IST

कोल्लम: पुलिस ने कोल्लम में मानव तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. कोल्लम पूर्व पुलिस ने नाव से ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से दो श्रीलंका के हैं और नौ तमिलनाडु के श्रीलंकाई शरणार्थी शिविर से हैं. सभी ग्यारह से कोल्लम पूर्व पुलिस और तमिलनाडु की क्यू शाखा द्वारा पूछताछ की जा रही है.

श्रीलंका के त्रिंकोमाली के मूल निवासी एंटनी केशवन और पवित्रन समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पिछले महीने की 19 तारीख को चेन्नई हवाई अड्डे से होकर श्रीलंका से पर्यटक वीजा पर पहुंचे थे. तमिलनाडु क्यू शाखा की टीम द्वारा कोल्लम शहर के पुलिस आयुक्त को दी गई गुप्त सूचना के आधार पर जांच की जा रही है. मोबाइल फोन टॉवर लोकेशन जांच के दौरान दो लोगों के लोकेशन श्रीलंकाई जबकि नौ लोगों के लोकेशन कोल्लम बीच रोड शरणार्थी शिविर से मिले.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के चेन्नई में एक अस्पताल ने शुरू की एम्बुलेंस ट्रैकिंग सुविधा

यह संकेत दिया गया कि और लोग कोल्लम पहुंच चुके हैं. गिरफ्तार किए गए नौ लोग तमिलनाडु के थिरिचिनपल्ली, चेन्नई और मंडपम कैंप के हैं. केरल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसकी नाव से ऑस्ट्रेलिया में घुसने की कोशिश की. पता चला है कि उनका एजेंट श्रीलंका का लक्ष्मण है. कोल्लम में उसके साथियों के बारे में भी जांच जारी है.

कोल्लम: पुलिस ने कोल्लम में मानव तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. कोल्लम पूर्व पुलिस ने नाव से ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से दो श्रीलंका के हैं और नौ तमिलनाडु के श्रीलंकाई शरणार्थी शिविर से हैं. सभी ग्यारह से कोल्लम पूर्व पुलिस और तमिलनाडु की क्यू शाखा द्वारा पूछताछ की जा रही है.

श्रीलंका के त्रिंकोमाली के मूल निवासी एंटनी केशवन और पवित्रन समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पिछले महीने की 19 तारीख को चेन्नई हवाई अड्डे से होकर श्रीलंका से पर्यटक वीजा पर पहुंचे थे. तमिलनाडु क्यू शाखा की टीम द्वारा कोल्लम शहर के पुलिस आयुक्त को दी गई गुप्त सूचना के आधार पर जांच की जा रही है. मोबाइल फोन टॉवर लोकेशन जांच के दौरान दो लोगों के लोकेशन श्रीलंकाई जबकि नौ लोगों के लोकेशन कोल्लम बीच रोड शरणार्थी शिविर से मिले.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के चेन्नई में एक अस्पताल ने शुरू की एम्बुलेंस ट्रैकिंग सुविधा

यह संकेत दिया गया कि और लोग कोल्लम पहुंच चुके हैं. गिरफ्तार किए गए नौ लोग तमिलनाडु के थिरिचिनपल्ली, चेन्नई और मंडपम कैंप के हैं. केरल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसकी नाव से ऑस्ट्रेलिया में घुसने की कोशिश की. पता चला है कि उनका एजेंट श्रीलंका का लक्ष्मण है. कोल्लम में उसके साथियों के बारे में भी जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.