कोलकाता : महासप्तमी पर भक्तों की भीड़ उमड़ी जिसके बाद पुलिस कर्मियों और सामुदायिक पूजा आयोजकों ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को सावधान किया. ऐसे इवेंट्स कोरोना के सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं. इस लिहाजे से सतर्कता बरतनी होगी.
इस दौरान लोगों से मास्क लगाने को कहा गया साथ ही सैनेटाइजर के उपयोग पर जोर दिया गया. बिना मास्क के लोगों को दुर्गा पंडाल में प्रवेश भी नहीं दिया गया. पुलिस अधिकारियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा करते और लोगों को मास्क के अनिवार्य उपयोग के बारे में सावधान करते देखा गया. इसके साथ जो लोग मास्क लाना भुल गए थे उन्होंने मास्क दिए गए.
हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ. पुलिस लोगों से दो गज दूरी बनाए रखने की अपील कर रही थी लेकिन लोग भक्तिमय महौल का आनंद उठाते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें :- ओडिशा : आर्टिस्ट ने अनोखे अंदाज में दी महासप्तमी की बधाई
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जन जागरूकता के बिना और इतनी बड़ी संख्या में लोगों का सामाजिक दूरियों के मानदंडों को बनाए रखना असंभव है. हम असहाय हैं.
कोलकाता पुलिस नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार शाम तक भीड़ मुख्य रूप से दक्षिण कोलकाता के बालीगंज, गरियाहाट और बेहाला क्षेत्रों और उत्तरी कोलकाता के उल्टाडांगा, मानिकतला और ताला क्षेत्रों में थी.