ETV Bharat / bharat

काम से पहले वोट: हिमाचल के करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 4:51 PM IST

मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट पर HRTC बस के एक चालक ने बस रोक कर मतदान (HRTC driver stopped bus for voting in karsog) किया. चालक प्रेम सिंह ने बताया कि आज भी उनकी ड्यूटी थी, लेकिन उन्हें मतदान भी करना था. जिसके लिए उन्होंने बस रोक कर अपना मतदान किया. उन्होंने लोगों से भी बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की. पढे़ं पूरी खबर...

करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान
करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान

करसोग: हिमाचल की 68 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका (Himachal election 2022) है. वहीं, मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट पर HRTC बस के एक चालक ने बस रोक कर मतदान किया. चालक प्रेम सिंह ने बगशाड पोलिंग स्टेशन पर अपने मत का प्रयोग किया. चालक प्रेम सिंह ने बताया कि आज भी उनकी ड्यूटी थी, लेकिन उन्हें मतदान भी करना था. जिसके लिए उन्होंने बस रोक कर अपना मतदान किया. उन्होंने लोगों से भी बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील (HRTC driver stopped bus for voting in karsog) की.

बता दें कि करसोग में कुल 110 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 76,609 मतदाता 6 प्रताशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 38,693 पुरुष व 37,684 महिला मतदाता है. इसके अतिरिक्त सर्विस वोटरों की संख्या 232 है. करसोग में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन अन्य प्रत्याशी जीत और हार के समीकरण को बिगड़ सकते हैं.

करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान.

सबसे दूर मांजू पोलिंग स्टेशन: करसोग में सबसे दूरी वाला पोलिंग स्टेशन मांजू है. ग्राम पंचायत सरतेयोला के अंतर्गत इस पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए कंधों पर ईवीएम और वीवीपेट लटकार करीब पांच किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 132 है.

तत्तापानी सबसे कम ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन: करसोग में सबसे कम ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन तत्तापानी है, जो समुद्रतल से 2400 की ऊंचाई पर स्थित है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 861 हैं. जिसमें 431 पुरुष और 430 महिला मतदाता है.

महोग सबसे ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन: विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ऊंचाई पर महोग में स्थापित किया गया है, जिसकी ऊंचाई समुद्रतल से 6500 फीट है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1047 है. जिसमें 522 पुरुष और 527 महिला मतदाता हैं.

सयांज बगड़ा सबसे अधिक मतदाता वाला पोलिंग स्टेशन: सयांज बगड़ा सबसे अधिक मतदाताओं वाला पोलिंग स्टेशन हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1254 है, जिसमें 659 पुरुष और 595 महिला मतदाता हैं.

मगान में सबसे कम मतदाता: मगान पोलिंग स्टेशन में सबसे कम 97 मतदाता हैं. यहां 54 पुरुष और 43 महिला मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें: सराज सीट पर वोटिंग शुरू, सीएम जयराम ने पोलिंग बूथ पर जाने से पहले किए कुलदेवी के दर्शन

करसोग: हिमाचल की 68 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका (Himachal election 2022) है. वहीं, मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट पर HRTC बस के एक चालक ने बस रोक कर मतदान किया. चालक प्रेम सिंह ने बगशाड पोलिंग स्टेशन पर अपने मत का प्रयोग किया. चालक प्रेम सिंह ने बताया कि आज भी उनकी ड्यूटी थी, लेकिन उन्हें मतदान भी करना था. जिसके लिए उन्होंने बस रोक कर अपना मतदान किया. उन्होंने लोगों से भी बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील (HRTC driver stopped bus for voting in karsog) की.

बता दें कि करसोग में कुल 110 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 76,609 मतदाता 6 प्रताशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 38,693 पुरुष व 37,684 महिला मतदाता है. इसके अतिरिक्त सर्विस वोटरों की संख्या 232 है. करसोग में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन अन्य प्रत्याशी जीत और हार के समीकरण को बिगड़ सकते हैं.

करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान.

सबसे दूर मांजू पोलिंग स्टेशन: करसोग में सबसे दूरी वाला पोलिंग स्टेशन मांजू है. ग्राम पंचायत सरतेयोला के अंतर्गत इस पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए कंधों पर ईवीएम और वीवीपेट लटकार करीब पांच किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 132 है.

तत्तापानी सबसे कम ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन: करसोग में सबसे कम ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन तत्तापानी है, जो समुद्रतल से 2400 की ऊंचाई पर स्थित है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 861 हैं. जिसमें 431 पुरुष और 430 महिला मतदाता है.

महोग सबसे ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन: विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ऊंचाई पर महोग में स्थापित किया गया है, जिसकी ऊंचाई समुद्रतल से 6500 फीट है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1047 है. जिसमें 522 पुरुष और 527 महिला मतदाता हैं.

सयांज बगड़ा सबसे अधिक मतदाता वाला पोलिंग स्टेशन: सयांज बगड़ा सबसे अधिक मतदाताओं वाला पोलिंग स्टेशन हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1254 है, जिसमें 659 पुरुष और 595 महिला मतदाता हैं.

मगान में सबसे कम मतदाता: मगान पोलिंग स्टेशन में सबसे कम 97 मतदाता हैं. यहां 54 पुरुष और 43 महिला मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें: सराज सीट पर वोटिंग शुरू, सीएम जयराम ने पोलिंग बूथ पर जाने से पहले किए कुलदेवी के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.