ETV Bharat / bharat

जानिये, इनकम टैक्स विभाग के नए पोर्टल से आपको क्या फायदा होगा ?

आज आयकर विभाग का नया पोर्टल लॉन्च होने जा रहा है. विभाग का दावा है कि करदाताओं के लिए सुविधाजनक होगा. आखिर कैसे आपके लिए सुविधाजनक होगा नये पोर्टल? जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

इनकम टैक्स
इनकम टैक्स
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 2:58 PM IST

हैदराबाद: आज आयकर विभाग (income tax department) का नया पोर्टल लॉन्च होने जा रहा है. अगर आप आयकर दाता हैं तो ये ख़बर आपसे जुड़ी है. इनकम टैक्स भरने से लेकर दूसरे कई जरूरी काम विभाग के नए पोर्टल www.incometax.gov.in के जरिये संभव होंगे.

अधिक यूजर फ्रेंडली

इस नई ई-फाइलिंग पोर्टल का उद्देश्य करदाताओं की सुविधा और उन्हें एक आधुनिक, तेज और बिना रुकावट का सेवा प्रदान करना है. कुल मिलाकर आयकर विभाग का दावा है कि नए पोर्टल में कई नए फीचर जोड़े गए हैं जो काफी यूजर फ्रेंडली साबित होगा.

टैक्स भुगतान करना होगा आसान
टैक्स भुगतान करना होगा आसान

नई कर भुगतान प्रणाली और ऐप भी होगा जारी

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) के मुताबिक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून से शुरू होगी. पोर्टल के बाद मोबाइल ऐप भी जल्द लॉन्च किये जाएंगे ताकि करदाता उसकी सुविधाओं से परिचित हो सकें. आइये अब आपको बताते हैं नए पोर्टल कि वो खास बातें जो एक करदाता के लिए टैक्स भुगतान को सुविधाजनक बनाती हैं.

आपका क्या है फायदा
आपका क्या है फायदा

नए पोर्टल की खास बातें

- नए पोर्टल में करदाता टैक्स रिटर्न की तैयारी मुफ्त में कर सकेंगे. इसमें आईटीआर के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है.

- नए पोर्टल के जरिये आईटीआर यानि इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) फाइल करना आसान होगा. तुरंत इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने की सुविधा के साथ ही रिफंड भी जल्दी मिलेगा.

- नए पोर्टल पर अपलोड और पेंडिंग पड़े काम एक ही डैशबोर्ड (dashboard) यानि एक साथ (single window) दिखेंगे. अगर आपका आयकर विभाग से जुड़ा कोई काम रुक गया है तो उसकी जानकारी भी एक ही जगह उपलब्ध होगी. कुल मिलाकर एक ही जगह सभी चीजें उपलब्ध होना करदाता के लिए सुविधाजनक होगा.

-फ्री आईटीआर ऑपरेशन फॉर्म ऑनलाइन (free ITR operation form online) और ऑफलाइन (offline) दोनों तरह से उपलब्ध होगा. इसमें इंटरैक्टिव (interactive) सवाल भी होंगे ताकि करदाता आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न का फॉर्म भर सकें. इसमें सूचनाएं पहले से ही भरी होंगी, जिससे टैक्सपेयर्स को डेटा एंट्री नहीं करनी पड़ेगी.

- करदाताओं की मदद के लिए इसमें एक नए कॉल सेंटर की सुविधा होगी. जिसमें ट्यूटोरियल के साथ वीडियो और चैटबॉल के साथ लाइव एंजेट भी होगा. जहां आप आयकर से जुड़ी हर समस्या का समाधान पा सकेंगे.

- करदाता अपनी सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, बिजनेस या पेशे की जानकारी देने के लिए अपने प्रोफाइल को पोर्टल पर अपडेट कर सकेंगे. जिसका उपयोग उनके आईटीआर को भरने के लिए किया जाएगा. टीडीएस और एसएफटी विवरण अपलोड होने के बाद वेतन, आय, ब्याज, लाभांश और पूंजीगत लाभ के साथ पूर्व-भरण की विस्तृत सक्षमता उपलब्ध होगी.

तुरंत फाइलिंग और जल्द रिफंड मिलेगा
तुरंत फाइलिंग और जल्द रिफंड मिलेगा

- नए पोर्टल पर नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. इसमें कई तरह के पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे. जैसे- नेटबैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस, एनईएफटी की सुविधा होगी. आप किसी भी बैंक से इन सुविधाओं की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.

- डेस्कटॉप पर उपलब्ध सभी टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल फंक्शन मोबाइल ऐप पर भी मिलेंगे. जिसकी मदद से आप कहीं से भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोवैक्सीन टीके के परीक्षण के लिए एम्स में बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू

हैदराबाद: आज आयकर विभाग (income tax department) का नया पोर्टल लॉन्च होने जा रहा है. अगर आप आयकर दाता हैं तो ये ख़बर आपसे जुड़ी है. इनकम टैक्स भरने से लेकर दूसरे कई जरूरी काम विभाग के नए पोर्टल www.incometax.gov.in के जरिये संभव होंगे.

अधिक यूजर फ्रेंडली

इस नई ई-फाइलिंग पोर्टल का उद्देश्य करदाताओं की सुविधा और उन्हें एक आधुनिक, तेज और बिना रुकावट का सेवा प्रदान करना है. कुल मिलाकर आयकर विभाग का दावा है कि नए पोर्टल में कई नए फीचर जोड़े गए हैं जो काफी यूजर फ्रेंडली साबित होगा.

टैक्स भुगतान करना होगा आसान
टैक्स भुगतान करना होगा आसान

नई कर भुगतान प्रणाली और ऐप भी होगा जारी

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) के मुताबिक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून से शुरू होगी. पोर्टल के बाद मोबाइल ऐप भी जल्द लॉन्च किये जाएंगे ताकि करदाता उसकी सुविधाओं से परिचित हो सकें. आइये अब आपको बताते हैं नए पोर्टल कि वो खास बातें जो एक करदाता के लिए टैक्स भुगतान को सुविधाजनक बनाती हैं.

आपका क्या है फायदा
आपका क्या है फायदा

नए पोर्टल की खास बातें

- नए पोर्टल में करदाता टैक्स रिटर्न की तैयारी मुफ्त में कर सकेंगे. इसमें आईटीआर के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है.

- नए पोर्टल के जरिये आईटीआर यानि इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) फाइल करना आसान होगा. तुरंत इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने की सुविधा के साथ ही रिफंड भी जल्दी मिलेगा.

- नए पोर्टल पर अपलोड और पेंडिंग पड़े काम एक ही डैशबोर्ड (dashboard) यानि एक साथ (single window) दिखेंगे. अगर आपका आयकर विभाग से जुड़ा कोई काम रुक गया है तो उसकी जानकारी भी एक ही जगह उपलब्ध होगी. कुल मिलाकर एक ही जगह सभी चीजें उपलब्ध होना करदाता के लिए सुविधाजनक होगा.

-फ्री आईटीआर ऑपरेशन फॉर्म ऑनलाइन (free ITR operation form online) और ऑफलाइन (offline) दोनों तरह से उपलब्ध होगा. इसमें इंटरैक्टिव (interactive) सवाल भी होंगे ताकि करदाता आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न का फॉर्म भर सकें. इसमें सूचनाएं पहले से ही भरी होंगी, जिससे टैक्सपेयर्स को डेटा एंट्री नहीं करनी पड़ेगी.

- करदाताओं की मदद के लिए इसमें एक नए कॉल सेंटर की सुविधा होगी. जिसमें ट्यूटोरियल के साथ वीडियो और चैटबॉल के साथ लाइव एंजेट भी होगा. जहां आप आयकर से जुड़ी हर समस्या का समाधान पा सकेंगे.

- करदाता अपनी सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, बिजनेस या पेशे की जानकारी देने के लिए अपने प्रोफाइल को पोर्टल पर अपडेट कर सकेंगे. जिसका उपयोग उनके आईटीआर को भरने के लिए किया जाएगा. टीडीएस और एसएफटी विवरण अपलोड होने के बाद वेतन, आय, ब्याज, लाभांश और पूंजीगत लाभ के साथ पूर्व-भरण की विस्तृत सक्षमता उपलब्ध होगी.

तुरंत फाइलिंग और जल्द रिफंड मिलेगा
तुरंत फाइलिंग और जल्द रिफंड मिलेगा

- नए पोर्टल पर नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. इसमें कई तरह के पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे. जैसे- नेटबैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस, एनईएफटी की सुविधा होगी. आप किसी भी बैंक से इन सुविधाओं की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.

- डेस्कटॉप पर उपलब्ध सभी टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल फंक्शन मोबाइल ऐप पर भी मिलेंगे. जिसकी मदद से आप कहीं से भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोवैक्सीन टीके के परीक्षण के लिए एम्स में बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू

Last Updated : Jun 7, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.