हैदराबाद : तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के गांव चिकोडा में चार्जिंग पर रखी एक इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई. विस्फोट के बाद बाइक में लगी आग पूरे घर में फैल गई. गनीमत यह रही कि 8 जून के तड़के दुब्बाका मंडल के चिकोडा गांव हुई इस घटना में किसी की जान नहीं गई.
सिद्दीपेट के चिकोडा गांव में रहने वाले लक्ष्मी नारायण ने छह महीने पहले इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी. लक्ष्मी नारायण ने बाइक को अपने पड़ोसी दुर्गैया के घर में खड़ा करता था और वहीं सोने से पहले चार्जिंग में डाल देता था. बुधवार तड़के अचानक लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी. जब लक्ष्मी नारायण की नींद खुली तो उसने देखा कि पड़ोसी का घर आग की लपटों से घिरा हुआ है और उसकी बाइक भी धू-धू कर चल रही है. बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद पहले बाइक में आग लगी और यह पूरे घर में फैल गई. गनीमत यह थी दुर्गैया के घर में कोई नहीं था. इस हादसे में घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
बीड़ी कारखाना चलाने वाले लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उसके पड़ोसी दुर्गैया हैदराबाद में रहते हैं. उन्होंने दुर्गैया की अनुमति के बाद अपनी इलेक्ट्रिक बाइक उनके घर में रखी थी. हादसे से पहले इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज पर रखा था. उन्होंने बताया कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण छह महीने पहले उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का फैसला किया था. उन्हें उम्मीद नहीं थी यह चार्जिंग के दौरान जल जाएगी.
बता दें कि देश में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. हैदराबाद में 11 मई को एक इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई थी. 23 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक इलेक्ट्रिक वीइकल में विस्फोट हो गया था. इससे पहले 19 अप्रैल को तेलंगाना के निजामाबाद शहर में इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने से एक 80 वर्षीय रामास्वामी की मौत हो गई थी और उनके परिवार के दो अन्य घायल हो गए थे. घटना के समय बुजुर्ग अपने घर पर सो रहे थे. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं से चिंतित केंद्र ने हाल ही में मामले की जांच के लिए एक विशेषज्ञ पैनल का गठन किया है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अप्रैल में कहा था कि लापरवाही की दोषी पाए जाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विशेषज्ञ समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद सभी खराब वाहनों को वापस बुलाने का आदेश दिया जाएगा.
(आईएएनएस)
पढ़ें : इलेक्ट्रिक स्कूटरों को क्यों लग रही है आग, कैसे पाएं काबू, सीखें बचाव के तरीके