रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): तीन दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद सोमवार रात को हुई बारिश ने रुद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी में भारी तबाही मचाई है. केदारनाथ यात्रा के पड़ाव फाटा में पहाड़ी से गिरे मलबे और बोल्डरों की चपेट में आने से आठ कमरों का होटल और एक रेस्टोरेंट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. होटल और रेस्टोरेंट का मलबे के बीच कुछ अता-पता नहीं है. मलबे में फंसे दो लोगों को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया.
होटल और रेस्टोरेंट जमींदोज: केदारनाथ हाईवे पांच से अधिक स्थानों पर बंद है और यात्री हजारों की संख्या में जगह-जगह फंसे हुए हैं. पहाड़ों में आसमानी आफत बरस रही है और आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. बीती रात बारिश ने केदारनाथ यात्रा के पड़ाव फाटा में कहर बरपाया. यहां केदारनाथ हाईवे की ऊपरी पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा गिर गया. जिस कारण हाईवे के नीचे छोर पर स्थित केदार वाटिका नाम से संचालित होटल के आठ कमरे और एक रेस्टारेंट पूरी तरह से आपदा की भेंट चढ़ गए.
पढ़ें-उत्तरकाशी में मलबा आया और लुढ़क गया टेंपो, देखिए डरावना वीडियो
मलबे की चपेट में आई कार: जबकि एक बड़े रिसोर्ट को भी खतरा पैदा हो गया है. मलबे की चपेट में एक कार भी आ गई है. फिलहाल केदारनाथ हाईवे फाटा सहित पांच से अधिक स्थानों पर बंद है. यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. लगातार बारिश के कारण हाईवे को खोलने में भी दिक्कतें आ रही हैं. भारी बारिश से केदारघाटी में हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं. बता दें कि जिले में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं.
देहरादून में 4 मकान-4 दुकान ध्वस्त: वहीं, राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात दो कॉलोनियों शांति विहार और सपेरा बस्ती के बीच बहने वाले नाले में बाढ़ आने से 4 मकान और 4 दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य किया और इन मकान और दुकानों को खाली कराया गया. मकानों से लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.