नई दिल्ली: दिल्ली स्थित अहिल्याबाई नर्सिंग कॉलेज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां चोरी के शक में एक महिला वार्डन ने कॉलेज की दो छात्राओं के कपड़े उतार कर उनकी चेकिंग की. अभिभावकों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
दरअसल, पीड़ित छात्राएं लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में बीएससी नर्सिंग का कोर्स करती हैं. दोनों अंतिम वर्ष में हैं और अहिल्याबाई नर्सिंग हॉस्टल में रहती हैं. इसी बीच बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष की दो छात्राएं अन्य छात्रों के साथ मंडी हाउस क्षेत्र में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गई थीं, जहां पर इन की मुलाकात वार्डन ममता से हुई थी.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद छात्राएं और वार्डन वापस लौट रही थी, तभी वार्डन ने आरोप लगाया कि उसके बैग से आठ हजार रुपये गायब हो गए हैं. इसके बाद वार्डन ने उक्त दो छात्राओं पर रुपये चोरी करने का शक जताया. वार्डन पर यह भी आरोप है कि उसने तृतीय वर्ष की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच की, लेकिन बाद में दोंनो लड़कियों के पास से कुछ नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें: Delhi liquor scam: ED केस में भी सिसोदिया ने हाईकोर्ट में दायर की नियमित जमानत याचिका, कोर्ट ने मांगा जवाब
घटना की जानकारी जैसे ही छात्राओं के परिजनों को मिली परिवार के लोगों ने छात्रावास में एकत्र होकर प्रशासन से शिकायत की. उन्होंने थाना आईपी एस्टेट में निर्वस्त्र करने की घटना का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद आईपी एस्टेट में आईपीसी की धारा 354 के तहत एक शून्य प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इस मामलें को नई दिल्ली जिला के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है.
इसके अलावा इस मामलें में कॉलेज प्रिंसिपल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई, जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी फैकल्टी शामिल हैं. साथ ही घटना की गंम्भीरता को देखते हुए वहां से आरोपी वार्डन का तबादला कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: सात दिन में बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो पहलवानों के साथ धरने पर बैठेंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर