ETV Bharat / bharat

Road Accident in Jharkhand: पलामू में रफ्तार का कहर, 4 बच्चों समेत 5 की मौत

पलामू में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 की मौत हो गई है. जिसमें 4 बच्चे शामिल हैं. हादसा नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में हुआ.

horrific-road-accident-in-palamu
अस्पताल में शव
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 10:16 PM IST

पलामूः जिले में गणतंत्र दिवस का जश्न शाम होते-होते मातम में बदल गया. नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों 4 बच्चे हैं. हादसा नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के में बिशुनपुर में हुआ है. तेज तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्चों के झुंड को रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रोड से कई मीटर दूर बच्चो को रौंदा है.

ये भी पढ़ेंः साहिबगंज में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हादसा, करतब दिखाता खिलाड़ी हुआ खून से लथपथ

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस हिरासत में ही उसका इलाज एमएमसीएच में करवाया जा रहा है. इस घटना में नौडीहा बाजार के बिशुनपुर के विवेक, राजा, फिरोज, नितेश नामक बच्चे की मौत हो गई. जबकि इस घटना में गौरव कुमार गंभीर रूप से जख्मी है. सभी बच्चे स्कूली छात्र थे.

बता दें कि बिशुनपुर के अरविंद मिस्त्री नामक शख्स के यहां बेटा हुआ था. गुरुवार को बेटे की मुहजुठी का रस्म रखा गया था. रस्म के दौरान बच्चों का झुंड मौके पर मौजूद था. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्चों के इस झुंड को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही चार बच्चों की मौत हो गई. स्कॉर्पियो ने रोड से करीब 30 मीटर दूर बच्चो रौंदा है. जख्मी गौरव ने बताया कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कुछ पता नहीं चल पाया. होश में आने के बाद उसे कुछ भी याद नहीं है. बस उसे अहसास हुआ था कि तेज गति से कोई चीज उनके तरफ आई थी.

नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है, जबकि जख्मी को इलाज के लिए एमएमसीएच भेजा गया है. जानकारी के अनुसार घटना से दो किलोमीटर पहले स्कोर्पियो ड्राइवर ने एक गाय को रौंदा था. इस घटना में गाय की मौत हो गई थी. गाय को मारने के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर बिशुनपुर की तरफ तेज रफ्तार से भाग रहा था. इसी क्रम में उसने बच्चों को रौंद दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. सरस्वती पूजा और मुहजूठी की खुशियां मातम में बदल गई.

पलामूः जिले में गणतंत्र दिवस का जश्न शाम होते-होते मातम में बदल गया. नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों 4 बच्चे हैं. हादसा नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के में बिशुनपुर में हुआ है. तेज तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्चों के झुंड को रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रोड से कई मीटर दूर बच्चो को रौंदा है.

ये भी पढ़ेंः साहिबगंज में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हादसा, करतब दिखाता खिलाड़ी हुआ खून से लथपथ

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस हिरासत में ही उसका इलाज एमएमसीएच में करवाया जा रहा है. इस घटना में नौडीहा बाजार के बिशुनपुर के विवेक, राजा, फिरोज, नितेश नामक बच्चे की मौत हो गई. जबकि इस घटना में गौरव कुमार गंभीर रूप से जख्मी है. सभी बच्चे स्कूली छात्र थे.

बता दें कि बिशुनपुर के अरविंद मिस्त्री नामक शख्स के यहां बेटा हुआ था. गुरुवार को बेटे की मुहजुठी का रस्म रखा गया था. रस्म के दौरान बच्चों का झुंड मौके पर मौजूद था. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्चों के इस झुंड को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही चार बच्चों की मौत हो गई. स्कॉर्पियो ने रोड से करीब 30 मीटर दूर बच्चो रौंदा है. जख्मी गौरव ने बताया कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कुछ पता नहीं चल पाया. होश में आने के बाद उसे कुछ भी याद नहीं है. बस उसे अहसास हुआ था कि तेज गति से कोई चीज उनके तरफ आई थी.

नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है, जबकि जख्मी को इलाज के लिए एमएमसीएच भेजा गया है. जानकारी के अनुसार घटना से दो किलोमीटर पहले स्कोर्पियो ड्राइवर ने एक गाय को रौंदा था. इस घटना में गाय की मौत हो गई थी. गाय को मारने के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर बिशुनपुर की तरफ तेज रफ्तार से भाग रहा था. इसी क्रम में उसने बच्चों को रौंद दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. सरस्वती पूजा और मुहजूठी की खुशियां मातम में बदल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.