लगातार बदलती रहती है ग्रहों की चाल, आने वाला सप्ताह राशि अनुसार कैसा रहेगा. चंद्रमा प्रत्येक 2 दिन में राशि परिवर्तन करता है और अन्य ग्रहों की चाल लगातार बदलती रहती है, आपको कौन सी सावधानी बरतनी होगी, आपके लिए इस हफ्ते क्या करना फायदेमंद रहेगा. साथ में भाग्यशाली दिन और रंग. क्या है इस सप्ताह का खास उपाय और सावधानी जिससे आपकी आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी. नौ ग्रहों में से शनि , राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते हैं. गुरु, शनि, राहु और केतु क्रमशः मीन , कुंभ , मेष और तुला राशि में स्थित हैं. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. इस वीडियो में Weekly rashifal 22 to 27 January 2023 बता रहे हैं बॉलीवुड फेमस आचार्य पी खुराना, यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है. Saptahik rashifal .
सप्ताह का खास मैजिक नंबर
अब खास साप्ताहिक MAGIC NUMBER- 225588. सफेद कागज पर लाल पेन से पूर्व दिशा में चेहरा करके लिखें और पास रखें . खास मैजिक नंबर आपके ग्रहों को मजबूती प्रदान करता है और आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी एवं चल रहे संकट का समाधान होगा . Weekly horoscope 29 January to 5 february 2023 . Saptahik rashifal . Weekly rashifal .
वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ
Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता
वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ