ETV Bharat / bharat

पीएम की सुरक्षा चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से पूरा ब्योरा मांगा - home ministry seeks full details from punjab police on pms security lapse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध लगने पर गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ब्योरा मांगा है. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने न तो प्रोटोकॉल का पालन किया और न ही पीएम की यात्रा को लेकर आकस्मिक मार्ग ही तैयार किया. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

PM's security lapse
पीएम की सुरक्षा में चूक (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 9:51 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के फिरोजपुर जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narnedra Modi) के काफिले की सुरक्षा में सेंध लगने के एक दिन बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दोहराया कि पंजाब पुलिस ने न तो प्रोटोकॉल का पालन किया और न ही पीएम की यात्रा के लिए कोई आकस्मिक मार्ग तैयार किया. मामले में गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ब्योरा देने को कहा है.

इस बारे में गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि जब भी कोई प्रधानमंत्री राज्य का दौरा करता है तो सभी प्रकार की आकस्मिक योजना तैयार करना राज्य सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि 'कल हुए इस विशेष मामले में, पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के बारे में खुफिया जानकारी होने के बावजूद, नियम पुस्तिका का पालन नहीं किया और कोई आकस्मिक योजना तैयार नहीं की.'

दरअसल, पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी 'ब्लू बुक' का पालन नहीं किया, जिसमें स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की अहम भूमिका होती है. वहीं प्रधानमंत्री की यात्रा योजना मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री और डीजीपी के साथ साझा की जाती है. इसके अलावा सुरक्षा योजना मुख्य सचिव को भी जारी की जाती है. साथ ही एसपीजी के द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें - पीएम सुरक्षा चूक जांच के लिए पंजाब सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी

अधिकारी ने कहा, 'पंजाब पुलिस को प्रदर्शनकारियों के मार्ग अवरुद्ध करने की जानकारी थी.' उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य पुलिस को किसी भी प्रतिकूल स्थिति की स्थिति में पीएम के लिए सभी सुरक्षा और आकस्मिक मार्ग तैयार करना आवश्यक होता है.

अधिकारी ने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के वरिष्ठ अधिकारी पंजाब पुलिस के निकट संपर्क में थे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी के बारे में राज्य सरकार को बताया भी था. अधिकारी ने कहा, 'एसपीजी की सुरक्षा पीएम के काफी करीब होती है जबकि बाकी सुरक्षा उपायों पर राज्य पुलिस को ध्यान देना पड़ता है.'

इसके अलावा राज्य पुलिस को अचानक सुरक्षा को लेकर कोई समस्या आने पर उसे भी बताना जरूरी होता है. अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ब्योरा देने को कहा है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी का काफिला 20 मिनट तक पंजाब में एक फ्लाईओवर पर खड़ा रह गया था, जिसके बाद एक चुनावी रैली के लिए उनका फिरोजपुर दौरा रद्द कर दिया गया था.

नई दिल्ली : पंजाब के फिरोजपुर जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narnedra Modi) के काफिले की सुरक्षा में सेंध लगने के एक दिन बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दोहराया कि पंजाब पुलिस ने न तो प्रोटोकॉल का पालन किया और न ही पीएम की यात्रा के लिए कोई आकस्मिक मार्ग तैयार किया. मामले में गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ब्योरा देने को कहा है.

इस बारे में गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि जब भी कोई प्रधानमंत्री राज्य का दौरा करता है तो सभी प्रकार की आकस्मिक योजना तैयार करना राज्य सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि 'कल हुए इस विशेष मामले में, पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के बारे में खुफिया जानकारी होने के बावजूद, नियम पुस्तिका का पालन नहीं किया और कोई आकस्मिक योजना तैयार नहीं की.'

दरअसल, पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी 'ब्लू बुक' का पालन नहीं किया, जिसमें स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की अहम भूमिका होती है. वहीं प्रधानमंत्री की यात्रा योजना मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री और डीजीपी के साथ साझा की जाती है. इसके अलावा सुरक्षा योजना मुख्य सचिव को भी जारी की जाती है. साथ ही एसपीजी के द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें - पीएम सुरक्षा चूक जांच के लिए पंजाब सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी

अधिकारी ने कहा, 'पंजाब पुलिस को प्रदर्शनकारियों के मार्ग अवरुद्ध करने की जानकारी थी.' उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य पुलिस को किसी भी प्रतिकूल स्थिति की स्थिति में पीएम के लिए सभी सुरक्षा और आकस्मिक मार्ग तैयार करना आवश्यक होता है.

अधिकारी ने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के वरिष्ठ अधिकारी पंजाब पुलिस के निकट संपर्क में थे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी के बारे में राज्य सरकार को बताया भी था. अधिकारी ने कहा, 'एसपीजी की सुरक्षा पीएम के काफी करीब होती है जबकि बाकी सुरक्षा उपायों पर राज्य पुलिस को ध्यान देना पड़ता है.'

इसके अलावा राज्य पुलिस को अचानक सुरक्षा को लेकर कोई समस्या आने पर उसे भी बताना जरूरी होता है. अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ब्योरा देने को कहा है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी का काफिला 20 मिनट तक पंजाब में एक फ्लाईओवर पर खड़ा रह गया था, जिसके बाद एक चुनावी रैली के लिए उनका फिरोजपुर दौरा रद्द कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.