अयोध्या: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटे गृहमंत्री अमित शाह आज अयोध्या पहुंचे. गृहमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लगभग डेढ़ घंटे की देरी से राम नगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर अमित शाह का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. जिसके बाद वह सड़क मार्ग से रामलला का दर्शन करने के लिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. जहां वे रामलला की आरती में शामिल हुए.
गृहमंत्री ने उतारी राम लला की आरती
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. 1 बजे के करीब गृहमंत्री अमित शाह शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह राम जन्मभूमि परिसर में राम लला की आरती में शामिल हुए. जिसके बाद वह प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करने और उनके आश्रम भी जाएंगे.
जनसभा में 2 लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने में लगे कार्यकर्ता
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि जीआईसी के मैदान में लाखों की भीड़ जुटाने के लिए भाजपाई जुटे हुए हैं. इसके लिए रोज बैठक हो रही थी कि किस तरह से जीआईसी मैदान में लोगों को इकट्ठा किया जाए. सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह मार्गदर्शन भी करेंगे. शाह अयोध्या में चुनावी जनसभा संबोधित करने के बाद वे संत कबीर नगर में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढे़ं- समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक नई प्रकार की LAB बनाई थी : अमित शाह