ETV Bharat / bharat

रंगभरी एकादशी पर निकली बाला विश्वनाथ की सवारी, जमकर खेली होली

यूपी के वाराणसी में रंगभरी एकादशी के मौके पर जमकर होली खेली गई. काशी में बाबा भोलेनाथ के गवने के साथ होली का हुड़दंग शुरू हुआ. इस मौके पर बाबा विश्वनाथ को भक्तों ने पहला गुलाल चढ़ाया. कोविड-19 पर आस्था पूरी तरह से भारी दिखी.

वाराणसी में रंगभरी एकादशी
वाराणसी में रंगभरी एकादशी
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 6:30 PM IST

वाराणसी : होली से पहले धर्मनगरी वाराणसी में रंगभरी एकादशी का पर्व मनाया गया. इसके बाद से वाराणसी में होली का उत्साह चरम पर है. हर तरफ होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है. सबसे बड़ी बात यह है कि अपने आराध्य देव आदि देव महादेव के साथ भक्तों ने आज कोविड-19 को भूलकर जमकर होली खेली. काशी की गलियों में उमड़ी आस्थावानों की जबरदस्त भीड़ ने यह साबित कर दिया कि कोविड-19 पर आस्था पूरी तरह से भारी है. कोविड-19 के दिशानिर्देशों को ताक पर रखकर काशी में होली के हुड़दंग की शुरुआत और माता गौरा के गौने की रस्म धूमधाम से पूरी हुई.

कोरोना का डर भूले लोग

यह अद्भुत परंपरा लगभग 356 सालों से चली आ रही है. लंबे वक्त से बाबा भोलेनाथ से दूरी बनाए भक्त कोविड-19 के दिशानिर्देशों को भूलकर अपने आराध्य के साथ होली खेलने पहुंचे. भक्त देवाधिदेव महादेव और माता गौरा को अबीर गुलाल चढ़ाकर बाबा भोलेनाथ के गृहस्थ स्वरूप के दर्शन कर धन्य हुए. नर-नारी, किन्नर समेत हर कोई बाबा की इस अद्भुत छवि के दर्शन करने के लिए पहुंचा.

वाराणसी में रंगभरी एकादशी
होता है गवनामाना जाता है कि भोलेनाथ काशी में रंगभरी एकादशी के दिन अपनी अर्धांगिनी पार्वती की विदाई (गवना) कराने के लिए पहुंचते हैं. इस दिन भगवान भोलेनाथ की रजत प्रतिमाओं को भक्त अपने कंधों पर रजत पालकी में रखकर सवारी निकालते हैं. शहर भ्रमण करने के बाद भोलेनाथ की यह प्रतिमा भगवान विश्वनाथ मंदिर में पहुंचती है. जहां मुख्य शिवलिंग के ऊपर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को गोद में लिए गणेश की प्रतिमा के साथ स्थापित किया जाता है और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में भी जमकर होली खेली जाती है. पूरी रात होली के हुड़दंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं के बीच खेली गई भस्म की होली

शुभ होली की हुई कामना
फिलहाल भगवान भोलेनाथ की नगरी में होली के हुड़दंग की शुरुआत हो चुकी है. रंगभरी एकादशी के पर्व पर भगवान भोलेनाथ के साथ जमकर होली खेलने के बाद भक्तों ने अपनी होली को शुभ बनाने की कामना भी की. वहीं, लोगों ने अपने तरीके से गीत भी गाया.

वाराणसी : होली से पहले धर्मनगरी वाराणसी में रंगभरी एकादशी का पर्व मनाया गया. इसके बाद से वाराणसी में होली का उत्साह चरम पर है. हर तरफ होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है. सबसे बड़ी बात यह है कि अपने आराध्य देव आदि देव महादेव के साथ भक्तों ने आज कोविड-19 को भूलकर जमकर होली खेली. काशी की गलियों में उमड़ी आस्थावानों की जबरदस्त भीड़ ने यह साबित कर दिया कि कोविड-19 पर आस्था पूरी तरह से भारी है. कोविड-19 के दिशानिर्देशों को ताक पर रखकर काशी में होली के हुड़दंग की शुरुआत और माता गौरा के गौने की रस्म धूमधाम से पूरी हुई.

कोरोना का डर भूले लोग

यह अद्भुत परंपरा लगभग 356 सालों से चली आ रही है. लंबे वक्त से बाबा भोलेनाथ से दूरी बनाए भक्त कोविड-19 के दिशानिर्देशों को भूलकर अपने आराध्य के साथ होली खेलने पहुंचे. भक्त देवाधिदेव महादेव और माता गौरा को अबीर गुलाल चढ़ाकर बाबा भोलेनाथ के गृहस्थ स्वरूप के दर्शन कर धन्य हुए. नर-नारी, किन्नर समेत हर कोई बाबा की इस अद्भुत छवि के दर्शन करने के लिए पहुंचा.

वाराणसी में रंगभरी एकादशी
होता है गवनामाना जाता है कि भोलेनाथ काशी में रंगभरी एकादशी के दिन अपनी अर्धांगिनी पार्वती की विदाई (गवना) कराने के लिए पहुंचते हैं. इस दिन भगवान भोलेनाथ की रजत प्रतिमाओं को भक्त अपने कंधों पर रजत पालकी में रखकर सवारी निकालते हैं. शहर भ्रमण करने के बाद भोलेनाथ की यह प्रतिमा भगवान विश्वनाथ मंदिर में पहुंचती है. जहां मुख्य शिवलिंग के ऊपर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को गोद में लिए गणेश की प्रतिमा के साथ स्थापित किया जाता है और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में भी जमकर होली खेली जाती है. पूरी रात होली के हुड़दंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं के बीच खेली गई भस्म की होली

शुभ होली की हुई कामना
फिलहाल भगवान भोलेनाथ की नगरी में होली के हुड़दंग की शुरुआत हो चुकी है. रंगभरी एकादशी के पर्व पर भगवान भोलेनाथ के साथ जमकर होली खेलने के बाद भक्तों ने अपनी होली को शुभ बनाने की कामना भी की. वहीं, लोगों ने अपने तरीके से गीत भी गाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.