ETV Bharat / bharat

आलोचनाओं के बाद जावेद अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हिंदू सबसे सहिष्णु और सभ्य समुदाय - जावेद अख्तर

जाने-माने पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा कि हिंदू दुनिया में सबसे सभ्य और सहिष्णु लोग हैं. लेकिन जहां अफगानिस्तान में तालिबान को खुली छुट हासिल है, भारत की धर्मनिरपेक्षता उसके संविधान और अदालतों द्वारा संरक्षित है. इसके साथ अख्तर ने अपने उस हालिया साक्षात्कार का बचाव किया जिसमें उन्होंने तालिबान और हिंदू चरमपंथियों के बीच तुलना की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत कभी भी अफगानिस्तान जैसा नहीं बन सकता क्योंकि भारतीय, स्वभाव से चरमपंथी नहीं हैं, उदारवादी होना उनके डीएनए में है.'

जावेद अख्तर
जावेद अख्तर
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 4:17 PM IST

मुंबई : जाने-माने पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने हाल में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तुलना तालिबान से की थी. इसके बाद अख्तर को काफी आलोचना हुई थी. शिवसेना के मुखपत्र सामना ने भी उनकी आलोचना की थी. हालांकि अब जावेद अख्तर ने सामना में एक लेख लिखकर स्पष्टीकरण दिया है.

इस लेख में अख्तर ने कहा कि हिंदू को दुनिया का सबसे सभ्य और सहिष्णु समुदाय है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान कभी भी अफगानिस्तान नहीं हो सकता है, क्योंकि हिंदुस्तानी स्वभाव से कट्टरपंथी नहीं है. समान्य रहना उनके डीएनए में है.

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके आलोचक आरोप लगाते हैं कि मैं मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ नहीं बोलता हूं, जो एकदम से निराधार हैं. जावेद अख्तर ने कहा कि आलोचक इस बात से नाराज है कि उन्होंने तालिबान और दक्षिणपंथी हिंदू विचारधारा में समानताएं बताई हैं.

आलोचकों ने मुझ पर मुस्लिम समुदाय में ट्रिपल तलाक, पर्दा प्रथा अन्य प्रतिक्रियावादी प्रथा के बारे में कुछ नहीं कहने का आरोप लगाया है, लेकिन मैं हैरान नहीं हूं. सच तो यह है कि पिछले दो दशकों में मुझे दो बार पुलिस सुरक्षा दी गई है क्योंकि मुझे कट्टर मुसलमानों से जान को खतरा था.

यह भी पढ़ें- आरएसएस पर टिप्पणी को लेकर विवाद, जावेद अख्तर के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा

2010 में, एक टीवी चैनल पर, मैंने पर्दा प्रथा के खिलाफ मौलवी मौलाना कल्बे जवाद से बहस की थी. मौलना इस वजह से काफी नाराज हुए थे. इसके बाद लखनऊ में मेरे पुतले जलाए गये. मुझे एक बार फिर नफरत भरे मेल और जान से मारने की धमकी मिली. इसके बाद मुंबई पुलिस ने मुझे सुरक्षा मुहैया करवाई. इसलिए जावेद अख्तर ने स्पष्ट किया है कि उनके खिलाफ यह आरोप कि वह मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, पूरी तरह से निराधार हैं.

उन्होंने कहा, 'हां, इस साक्षात्कार में मैंने संघ परिवार से जुड़े संगठनों के खिलाफ अपनी आपत्ति व्यक्त की थी. मैं ऐसे किसी भी विचारधारा का विरोध करता हूं जो लोगों को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर बांटता है और मैं उन सभी लोगों के साथ खड़ा हूं जो इस तरह के किसी भी भेदभाव के खिलाफ हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमारा संविधान धर्म, समुदाय, जाति या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करता है. हमारे पास न्यायपालिका और मीडिया जैसी संस्थाएं भी हैं.

मुंबई : जाने-माने पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने हाल में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तुलना तालिबान से की थी. इसके बाद अख्तर को काफी आलोचना हुई थी. शिवसेना के मुखपत्र सामना ने भी उनकी आलोचना की थी. हालांकि अब जावेद अख्तर ने सामना में एक लेख लिखकर स्पष्टीकरण दिया है.

इस लेख में अख्तर ने कहा कि हिंदू को दुनिया का सबसे सभ्य और सहिष्णु समुदाय है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान कभी भी अफगानिस्तान नहीं हो सकता है, क्योंकि हिंदुस्तानी स्वभाव से कट्टरपंथी नहीं है. समान्य रहना उनके डीएनए में है.

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके आलोचक आरोप लगाते हैं कि मैं मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ नहीं बोलता हूं, जो एकदम से निराधार हैं. जावेद अख्तर ने कहा कि आलोचक इस बात से नाराज है कि उन्होंने तालिबान और दक्षिणपंथी हिंदू विचारधारा में समानताएं बताई हैं.

आलोचकों ने मुझ पर मुस्लिम समुदाय में ट्रिपल तलाक, पर्दा प्रथा अन्य प्रतिक्रियावादी प्रथा के बारे में कुछ नहीं कहने का आरोप लगाया है, लेकिन मैं हैरान नहीं हूं. सच तो यह है कि पिछले दो दशकों में मुझे दो बार पुलिस सुरक्षा दी गई है क्योंकि मुझे कट्टर मुसलमानों से जान को खतरा था.

यह भी पढ़ें- आरएसएस पर टिप्पणी को लेकर विवाद, जावेद अख्तर के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा

2010 में, एक टीवी चैनल पर, मैंने पर्दा प्रथा के खिलाफ मौलवी मौलाना कल्बे जवाद से बहस की थी. मौलना इस वजह से काफी नाराज हुए थे. इसके बाद लखनऊ में मेरे पुतले जलाए गये. मुझे एक बार फिर नफरत भरे मेल और जान से मारने की धमकी मिली. इसके बाद मुंबई पुलिस ने मुझे सुरक्षा मुहैया करवाई. इसलिए जावेद अख्तर ने स्पष्ट किया है कि उनके खिलाफ यह आरोप कि वह मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, पूरी तरह से निराधार हैं.

उन्होंने कहा, 'हां, इस साक्षात्कार में मैंने संघ परिवार से जुड़े संगठनों के खिलाफ अपनी आपत्ति व्यक्त की थी. मैं ऐसे किसी भी विचारधारा का विरोध करता हूं जो लोगों को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर बांटता है और मैं उन सभी लोगों के साथ खड़ा हूं जो इस तरह के किसी भी भेदभाव के खिलाफ हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमारा संविधान धर्म, समुदाय, जाति या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करता है. हमारे पास न्यायपालिका और मीडिया जैसी संस्थाएं भी हैं.

Last Updated : Sep 15, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.