विजयपुरा : कर्नाटक के विजयपुरा में एक समुदाय विशेष परिवार ने अपनी बेटी से कथित प्रेम संबंध रहने के चलते एक हिंदू युवक की हत्या कर दी और उसके शव को गांव के खेत में कुंए में फेंक दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, 34 वर्षीय रवि निम्बारगी 21 अक्टूबर से लापता था और अगले दिन युवक के परिवार ने युवती के रिश्तेदारों द्वारा उसकी हत्या किए जाने का शक जताते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया.
पुलिस के मुताबिक, विजयपुरा जिले के बालागनुर गांव के एक कुंए से रविवार सुबह रवि का शव बरामद किया गया. पुलिस ने युवती के भाई, उसके एक रिश्तेदार को हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने के आरोपों में गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : मामले काे 'लव जिहाद' का रंग देने की काेशिश का आराेप, गुजरात सरकार पहुंची काेर्ट
रवि के रिश्तेदार शशिधर ने संवाददाताओं से कहा कि युवक-युवती के पिछले करीब दो साल से प्रेम संबंध थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों और अन्य रिश्तेदारों ने प्रेमी जोड़े को कई बार अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
(पीटीआई-भाषा)