नई दिल्ली : क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस पूरे प्रकरण में वह खुद की फंसते जा रहे हैं. ऐसे में हिंदू सेना ने दिल्ली में एनसीबी दफ्तर के बाहर पोस्टर और बोर्ड लगाकर उनका समर्थन किया है.
बोर्ड में लिखा है, 'समीर वानखेड़े को सलाम, जनता आपके साथ है, झुकना नहीं फर्ज निभाना है'. ऐसे दर्जन भर से ज्यादा पोस्टर मंगलवार सुबह एनसीबी दफ्तर के बाहर लगाए गए हैं.'
समीर वानखेड़े एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर हैं. उनकी टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापा मारकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था.
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हाल ही में इस मामले में 25 करोड़ रुपये की रिश्वत को लेकर भी समीर वानखेड़े का नाम उछाला गया है. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है और समीर वानखेड़े के एक्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
ऐसे में मंगलवार सुबह हिंदू सेना द्वारा दिल्ली के आरके पुरम स्थित एनसीबी मुख्यालय के बाहर समीर वानखेड़े के समर्थन में बोर्ड लगाए. इसके जरिए हिंदू सेना ने समीर वानखेड़े के एक्शन को ठीक बताया है. इसके साथ ही पोस्टर के जरिए कहा गया है कि जनता को समीर वानखेड़े पर गर्व है.
इस मामले में अभी तक पूरी सच्चाई सबके सामने नहीं आई है. वहीं, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा गया है.