राजसमंद. जिले के आमेट कस्बे स्थित निजी स्कूल की छत के फ्लोर पर हिंदू देवताओं की तस्वीर लगा दी गई है. इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. उनका कहना है कि स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. छत के फ्लोर पर हिंदू देवताओं की तस्वीर वाले टाइल्स (Hindu god photo in private school floor tiles) लगे होने पर रोजाना बच्चों को उसी पर से आना जाना होगा. इससे हिंदू भावनाएं आहत होंगी.
वहीं, इस घटना की खबर लगते ही जब मीडिया कर्मी विद्यालय पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले को दबाने की कोशिश की गई. उन्हें अंदर आने से रोकने का भी प्रयास किया गया. जानकारी के मुताबिक आमेट कस्बे के निजी स्कूल की छत की फ्लोरिंग के दौरान हिन्दू देवता की तस्वीर वाले टाइल्स को जमीन पर लगा दिया गया. इसकी जानकारी लगते ही स्कूल प्रबंधन ने टाइल्स को कलर करके ढंकने का प्रयास किया.
हालांकि बारिश के दौरान टाइल्स पर हिंदू देवता की तस्वीर फिर उभर कर सामने आ गई. इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और अपना विरोध जताया. इस मामले में उपखंड अधिकारी निशा सहारण का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है और अगर किसी की भावनाएं आहत हो रही हैं तो फ्लोरिंग से देवता की तस्वीर को हटा दिया जाएगा.