ETV Bharat / bharat

हिन्दू लड़के का हिंदू लड़की से झूठ बोलना भी जिहाद है : सरमा

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को लव जिहाद को लेकर कहा है कि अगर हिन्दू लड़की से हिन्दू लड़का झूठ बोलता है, तो वो भी जिहाद है. हमारी सरकार किसी भी महिला को किसी के द्वारा धोखा दिये जाने को बर्दाश्त नहीं करेगी.

हिमंत बिस्व सरमा
हिमंत बिस्व सरमा
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 2:38 AM IST

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को लव जिहाद को लेकर कहा है कि अगर हिन्दू लड़की से हिन्दू लड़का झूठ बोलता है, तो वो भी जिहाद है. हम इसके खिलाफ कानून लाएंगे. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लव जिहाद शब्द को लेकर आपत्ति है, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी को भी महिला को धोखा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा, 'सरकार किसी भी महिला को किसी के द्वारा धोखा दिये जाने को बर्दाश्त नहीं करेगी - चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम. हमारी बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.'

सूचना आधारिक ट्वीट
सूचना आधारिक ट्वीट

सीएम ने आगे कहा कि हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है. उन्होंने दावा किया कि अधिकतरधर्मों के अनुयायी हिंदुओं के वंशज हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने राज्य में उनकी सरकार का दूसरा महीना पूरा होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंदुत्व की शुरुआत 5,000 साल पहले हुई थी और इसे रोका नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा, 'हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है. मैं या कोई इसे कैसे रोक सकता है? लगभग हम सभी हिंदुओं के वंशज हैं.' सरमा ने कहा, 'हिंदुत्व को हटाया नहीं जा सकता क्योंकि इसका मतलब होगा 'अपनी जड़ों और मातृभूमि से दूर जाना.'

पढ़ें - हमने बीजेपी से हाथ मिलाकर उसे रोकने की कोशिश की: महबूबा मुफ्ती

विपक्ष द्वारा उनके उस बयान के लिए आलोचना के बारे में पूछे जाने पर कि विधायक कानून बनाने के लिए हैं और मंत्री निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए जिम्मेदार हैं, सरमा ने दावा किया कि भारत का संविधान यही कहता है और विधानसभा में इस संबंध में विधायक मंत्रियों से ऊपर होते हैं.

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को लव जिहाद को लेकर कहा है कि अगर हिन्दू लड़की से हिन्दू लड़का झूठ बोलता है, तो वो भी जिहाद है. हम इसके खिलाफ कानून लाएंगे. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लव जिहाद शब्द को लेकर आपत्ति है, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी को भी महिला को धोखा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा, 'सरकार किसी भी महिला को किसी के द्वारा धोखा दिये जाने को बर्दाश्त नहीं करेगी - चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम. हमारी बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.'

सूचना आधारिक ट्वीट
सूचना आधारिक ट्वीट

सीएम ने आगे कहा कि हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है. उन्होंने दावा किया कि अधिकतरधर्मों के अनुयायी हिंदुओं के वंशज हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने राज्य में उनकी सरकार का दूसरा महीना पूरा होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंदुत्व की शुरुआत 5,000 साल पहले हुई थी और इसे रोका नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा, 'हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है. मैं या कोई इसे कैसे रोक सकता है? लगभग हम सभी हिंदुओं के वंशज हैं.' सरमा ने कहा, 'हिंदुत्व को हटाया नहीं जा सकता क्योंकि इसका मतलब होगा 'अपनी जड़ों और मातृभूमि से दूर जाना.'

पढ़ें - हमने बीजेपी से हाथ मिलाकर उसे रोकने की कोशिश की: महबूबा मुफ्ती

विपक्ष द्वारा उनके उस बयान के लिए आलोचना के बारे में पूछे जाने पर कि विधायक कानून बनाने के लिए हैं और मंत्री निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए जिम्मेदार हैं, सरमा ने दावा किया कि भारत का संविधान यही कहता है और विधानसभा में इस संबंध में विधायक मंत्रियों से ऊपर होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.