ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, की ये घोषणाएं, सीएम बोले: केंद्र से मिले विशेष पैकेज - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीआरएफ और सेतु भारत योजना के तहत भी 350 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर... (nitin gadkari kullu visit).

nitin gadkari kullu visit
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 9:42 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार सुबह कुल्लू पहुंचे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हवाई मार्ग से ही बाढ़ के कारण टूटे मंडी जिले के पुलों का निरीक्षण किया. उन्होंने औट पुल, पंडोह पुल, प्राचीन पंचवक्त्र मंदिर के पास लोहे का पुल, कोटली को मंडी से जोड़ने वाले कून का तर पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से पूछा कि फोरलेन की सुरंगों को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. इस पर अधिकारियों ने उन्हें टनलों के अलावा टूटे हुए पुलों व अन्य नुकसान के बारे में जानकारी दी.

नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने आज चंडीगढ़-मनाली सड़क का भी निरीक्षण किया है, दो-तीन महीने में काम पूरा करेंगे और प्रधानमंत्री से उद्घाटन कराएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में आपदा को लेकर गंभीर हैं. केंद्र आपदा की इस घड़ी में हर संभव मदद करेगी. नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री सुक्खू को एक टेक्निकल कमेटी बनाने का सुझाव दिया, जो नदी में सिल्ट और पत्थर से ऊपर चढ़ रहे वाटर लेवल को कम करने से सुझाव देगी, ताकि नदी को गहरा करके पानी इधर-उधर न भाग पाए. इससे बाढ़ में भी नुकसान कम होगा.

सेतु भारतम परियोजना-सीआरएफ में 350 करोड़ मिलेंगे: वहीं, हिमाचल में नेशनल हाईवे और पुलों को जो भी नुकसान हुआ है. उसे ठीक किया जाएगा और उसका पूरा खर्च एनएचएआई के द्वारा किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि राज्य के आग्रह पर हाईवे की मरम्मत के लिए 80 करोड़ रुपये की राशि की रिलीज की जाएगी. इसके अलावा सीआरएफ और सेतु भारत योजना के तहत भी 350 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, हमीरपुर जिले के रंगस में 50 करोड़ रुपए की लागत से 15 किलोमीटर लंबी सड़क और में 53 करोड़ रुपए की लागत से शाहपुर से चौरी सड़क के लिए मंजूरी दे दी गई है.

बिजली महादेव रोपवे के लिए 250 करोड़ रुपये: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे का कार्य जल्द शुरू होगा और 15 अगस्त का काम अवार्ड कर दिया जाएगा. इस रोपवे के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजौरा से लेकर मनाली तक जगह-जगह फोर लेन का सर्वे भी किया. वहीं, बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाए, ताकि यहां से वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाते हुए हिमाचल प्रदेश आए और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों से मिले. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नितिन गडकरी ने हवाई सर्वे के साथ-साथ सड़क मार्गों से भी क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया. कई जगह पर रुके, लोगों की शिकायतें सुनी और उनके समाधान की जल्द करने का भरोसा भी दिया.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ था. मैं दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला और हिमाचल आकर निरीक्षण करने का निवेदन किया. जिसे उन्होंने स्वीकार किया और हिमाचल आए. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने सभी नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने का भरोसा दिया और नेशनल हाईवे से लगने वाले सभी स्टेट हाईवे के एक किलोमीटर की सड़कों को भी सहीं करवाएंगे, चाहे उसमें पुल आए या सड़क. इसके अलावा 'सेतु मण्डपम' और 'सेंटर रोड फण्ड' के तहत 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिसकी मदद से प्रदेश के सड़कों की मरम्मत हो सकेगी.

nitin gadkari kullu visit
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दौरे से हमें बहुत उम्मीद थी जो पूरी हुई, नितिन गडकरी की मदद से प्रदेश में सभी सड़कें बहुत जल्दी बहाल हो जाएंगी और आपदा से बर्बाद हुए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फिर से मजबूत होगा. नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश की आपदा में सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया.

ये भी पढ़ें- केंद्र नहीं कर रहा प्रदेश की आपदा में कोई मदद: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

'टोल टैक्स माफ करने से मिलेगी लोगों को राहत': नेता प्रतिपक्ष ने किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण पूरा न होने तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा टोल टैक्स माफ करने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए कहा कि उससे स्थानीय लोगों, कारोबारी वाहनों, किसान, बागवान और पर्यटकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

nitin gadkari kullu visit
बाढ़ पीड़ितों से मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

'हजारों करोड़ से चकाचक होगा मनाली-किरतपर फोरलेन': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि किरतपुर- मनाली फोरलेन नेशनल हाईवे को देखने से लग रहा है बहुत नुकसान हुआ है. इस हाईने को सही करने में चाहे हजार करोड़ लगे चाहे चार हजार करोड़ उसे वह बनाएंगे. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी के इस आश्वासन से हम आश्वस्त हैं कि बहुत जल्दी ही मनाली और बाकी क्षेत्रों से जुड़ी सड़कें बहुत जल्दी सही हो जाएंगी और सैलानी आने लगेंगे. जिससे पर्यटन फिर से शुरू हो जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे के निर्माण के लिए हम लंबे समय से काम कर रहे थे. इसके लिए 250 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत होने से यह प्रोजेक्ट बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा. उन्होंने 52 करोड़ की लागत से शाहपुर-सिंहुता सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने और 49 करोड़ रुपये की लागत से रंगस-मैहरे वाया बागछल सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने के लिए नितिन गडकरी का आभार जताया.

सीएम सुक्खू बोले- केंद्र से मिले विशेष पैकेज: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्र से भरपूर मदद न मिलने पर नाखुश नजर आए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल में इतनी बड़ी त्रासदी आई, लेकिन केंद्र सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं कि केंद्र ने पैसा दिया वो सीआरएफ की वो ही किश्त है जो हमें दिसंबर में मिलनी थी और यह पैसा हर स्टेट को मिलता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ यह किश्त दिसंबर के बजाए जुलाई माह में दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल की त्रासदी के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए या फिर इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए.

ये भी पढे़ं- ब्यास नदी में तबाही को रोकने के लिए कमेटी तैयार करेगी रिपोर्ट, सेतु भारतम परियोजना-सीआरएफ के तहत मिलेंगे 350 करोड़ रुपये: नितिन गडकरी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार सुबह कुल्लू पहुंचे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हवाई मार्ग से ही बाढ़ के कारण टूटे मंडी जिले के पुलों का निरीक्षण किया. उन्होंने औट पुल, पंडोह पुल, प्राचीन पंचवक्त्र मंदिर के पास लोहे का पुल, कोटली को मंडी से जोड़ने वाले कून का तर पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से पूछा कि फोरलेन की सुरंगों को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. इस पर अधिकारियों ने उन्हें टनलों के अलावा टूटे हुए पुलों व अन्य नुकसान के बारे में जानकारी दी.

नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने आज चंडीगढ़-मनाली सड़क का भी निरीक्षण किया है, दो-तीन महीने में काम पूरा करेंगे और प्रधानमंत्री से उद्घाटन कराएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में आपदा को लेकर गंभीर हैं. केंद्र आपदा की इस घड़ी में हर संभव मदद करेगी. नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री सुक्खू को एक टेक्निकल कमेटी बनाने का सुझाव दिया, जो नदी में सिल्ट और पत्थर से ऊपर चढ़ रहे वाटर लेवल को कम करने से सुझाव देगी, ताकि नदी को गहरा करके पानी इधर-उधर न भाग पाए. इससे बाढ़ में भी नुकसान कम होगा.

सेतु भारतम परियोजना-सीआरएफ में 350 करोड़ मिलेंगे: वहीं, हिमाचल में नेशनल हाईवे और पुलों को जो भी नुकसान हुआ है. उसे ठीक किया जाएगा और उसका पूरा खर्च एनएचएआई के द्वारा किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि राज्य के आग्रह पर हाईवे की मरम्मत के लिए 80 करोड़ रुपये की राशि की रिलीज की जाएगी. इसके अलावा सीआरएफ और सेतु भारत योजना के तहत भी 350 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, हमीरपुर जिले के रंगस में 50 करोड़ रुपए की लागत से 15 किलोमीटर लंबी सड़क और में 53 करोड़ रुपए की लागत से शाहपुर से चौरी सड़क के लिए मंजूरी दे दी गई है.

बिजली महादेव रोपवे के लिए 250 करोड़ रुपये: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे का कार्य जल्द शुरू होगा और 15 अगस्त का काम अवार्ड कर दिया जाएगा. इस रोपवे के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजौरा से लेकर मनाली तक जगह-जगह फोर लेन का सर्वे भी किया. वहीं, बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाए, ताकि यहां से वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाते हुए हिमाचल प्रदेश आए और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों से मिले. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नितिन गडकरी ने हवाई सर्वे के साथ-साथ सड़क मार्गों से भी क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया. कई जगह पर रुके, लोगों की शिकायतें सुनी और उनके समाधान की जल्द करने का भरोसा भी दिया.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ था. मैं दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला और हिमाचल आकर निरीक्षण करने का निवेदन किया. जिसे उन्होंने स्वीकार किया और हिमाचल आए. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने सभी नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने का भरोसा दिया और नेशनल हाईवे से लगने वाले सभी स्टेट हाईवे के एक किलोमीटर की सड़कों को भी सहीं करवाएंगे, चाहे उसमें पुल आए या सड़क. इसके अलावा 'सेतु मण्डपम' और 'सेंटर रोड फण्ड' के तहत 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिसकी मदद से प्रदेश के सड़कों की मरम्मत हो सकेगी.

nitin gadkari kullu visit
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दौरे से हमें बहुत उम्मीद थी जो पूरी हुई, नितिन गडकरी की मदद से प्रदेश में सभी सड़कें बहुत जल्दी बहाल हो जाएंगी और आपदा से बर्बाद हुए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फिर से मजबूत होगा. नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश की आपदा में सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया.

ये भी पढ़ें- केंद्र नहीं कर रहा प्रदेश की आपदा में कोई मदद: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

'टोल टैक्स माफ करने से मिलेगी लोगों को राहत': नेता प्रतिपक्ष ने किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण पूरा न होने तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा टोल टैक्स माफ करने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए कहा कि उससे स्थानीय लोगों, कारोबारी वाहनों, किसान, बागवान और पर्यटकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

nitin gadkari kullu visit
बाढ़ पीड़ितों से मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

'हजारों करोड़ से चकाचक होगा मनाली-किरतपर फोरलेन': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि किरतपुर- मनाली फोरलेन नेशनल हाईवे को देखने से लग रहा है बहुत नुकसान हुआ है. इस हाईने को सही करने में चाहे हजार करोड़ लगे चाहे चार हजार करोड़ उसे वह बनाएंगे. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी के इस आश्वासन से हम आश्वस्त हैं कि बहुत जल्दी ही मनाली और बाकी क्षेत्रों से जुड़ी सड़कें बहुत जल्दी सही हो जाएंगी और सैलानी आने लगेंगे. जिससे पर्यटन फिर से शुरू हो जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे के निर्माण के लिए हम लंबे समय से काम कर रहे थे. इसके लिए 250 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत होने से यह प्रोजेक्ट बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा. उन्होंने 52 करोड़ की लागत से शाहपुर-सिंहुता सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने और 49 करोड़ रुपये की लागत से रंगस-मैहरे वाया बागछल सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने के लिए नितिन गडकरी का आभार जताया.

सीएम सुक्खू बोले- केंद्र से मिले विशेष पैकेज: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्र से भरपूर मदद न मिलने पर नाखुश नजर आए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल में इतनी बड़ी त्रासदी आई, लेकिन केंद्र सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं कि केंद्र ने पैसा दिया वो सीआरएफ की वो ही किश्त है जो हमें दिसंबर में मिलनी थी और यह पैसा हर स्टेट को मिलता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ यह किश्त दिसंबर के बजाए जुलाई माह में दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल की त्रासदी के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए या फिर इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए.

ये भी पढे़ं- ब्यास नदी में तबाही को रोकने के लिए कमेटी तैयार करेगी रिपोर्ट, सेतु भारतम परियोजना-सीआरएफ के तहत मिलेंगे 350 करोड़ रुपये: नितिन गडकरी

Last Updated : Aug 1, 2023, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.