ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : नाहन में माॅडर्न शौचालय, कोरोना से बचाव के भी किए गए उपाय

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के नाहन में नगर परिषद की ओर से मालरोड पर आधुनिक सुवाधाओं से लैस शौचालय का निर्माण किया गया है. इस शौचालय में महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई हैं. पुरुष शौचालय में यूरिन पॉट्स में शीशे से विभाजन किया गया है ताकि कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सके. वहीं महिलाओं के लिए चेंजिंग रुम बनाया गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए निशुल्क सेैनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

Himachal
Himachal
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:25 PM IST

नाहन : नगर परिषद ने मालरोड पर पुराने शौचालय की जगह आधुनिक सुविधाओं से लैस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया है. पुरुष और महिलाओं के लिए लाखों रुपए की लागत से बना यह शौचालय कोरोना को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

पुरुष शौचालय में यूरिन पॉट्स के बीच ग्लास से विभाजन किया गया है ताकि दो लोगों के बीच दूरी रखी जा सके. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सैनेटाइजर और डिस्पोजल मास्क आदि की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है.

हिमाचल प्रदेश : नाहन में माॅडर्न शौचालय

महिलाओं के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन

महिलाओं के लिए यहां चेंजिंग रुम बनाया गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए निशुल्क सैनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवाए गए हैं. कर्मचारियों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी शामिल किया गया है. नगर परिषद की मानें तो कोरोना काल में खास सुविधा होने वाला यह प्रदेश का पहला सार्वजनिक शौचालय हो सकता है. महिलाओं के लिए भी इस शौचालय में खास सुविधाएं दी गई हैं.

शौचालय के बाहर स्वच्छता का संदेश

शौचालय में कर्मचारी स्वच्छता का विशेष ध्यान रख रहे हैं. कर्मचारी बूट्स और ग्लव्ज पहनकर साफ-सफाई करते हैं. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शौचालय के बाहर स्वच्छता से जुड़े कई तरह के संदेश भी लिखे गए हैं. शौचालय को सुंदर बनाने के लिए पौधे भी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-आयरन की बनी रेलिंग में फंसा चार साल की बच्ची का सिर, देखें वीडियो

सेंसर टैप लगवाने का प्रयास

स्थानीय महिलाओं मे इस शौचालय के लिए नगर परिषद की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है. वहीं नगर परिषद के एसडीओ ने बताया कि भविष्य में शौचालय में सेंसर युक्त टैप लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में शायद ही ऐसा कोई शौचालय है जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हों.

नाहन : नगर परिषद ने मालरोड पर पुराने शौचालय की जगह आधुनिक सुविधाओं से लैस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया है. पुरुष और महिलाओं के लिए लाखों रुपए की लागत से बना यह शौचालय कोरोना को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

पुरुष शौचालय में यूरिन पॉट्स के बीच ग्लास से विभाजन किया गया है ताकि दो लोगों के बीच दूरी रखी जा सके. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सैनेटाइजर और डिस्पोजल मास्क आदि की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है.

हिमाचल प्रदेश : नाहन में माॅडर्न शौचालय

महिलाओं के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन

महिलाओं के लिए यहां चेंजिंग रुम बनाया गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए निशुल्क सैनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवाए गए हैं. कर्मचारियों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी शामिल किया गया है. नगर परिषद की मानें तो कोरोना काल में खास सुविधा होने वाला यह प्रदेश का पहला सार्वजनिक शौचालय हो सकता है. महिलाओं के लिए भी इस शौचालय में खास सुविधाएं दी गई हैं.

शौचालय के बाहर स्वच्छता का संदेश

शौचालय में कर्मचारी स्वच्छता का विशेष ध्यान रख रहे हैं. कर्मचारी बूट्स और ग्लव्ज पहनकर साफ-सफाई करते हैं. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शौचालय के बाहर स्वच्छता से जुड़े कई तरह के संदेश भी लिखे गए हैं. शौचालय को सुंदर बनाने के लिए पौधे भी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-आयरन की बनी रेलिंग में फंसा चार साल की बच्ची का सिर, देखें वीडियो

सेंसर टैप लगवाने का प्रयास

स्थानीय महिलाओं मे इस शौचालय के लिए नगर परिषद की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है. वहीं नगर परिषद के एसडीओ ने बताया कि भविष्य में शौचालय में सेंसर युक्त टैप लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में शायद ही ऐसा कोई शौचालय है जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.