ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रात के अंधेरे में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने 2 लोगों से बरामद किया नशा - kullu police news in hindi

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पार्वती घाटी (rave party in kullu) के पुलगा के जंगल और छलाल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस ने अचानक दबिश दी. इस दौरान तीन लोगों को नशे के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें दो पर्यटक व एक स्थानीय युवक शामिल है.

rave party in kullu
कुल्लू में रात के अंधेरे में चल रही थी रेव पार्टी
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 7:47 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकर्ण की पार्वती वैली के पुलगा जंगल में शनिवार देर रात को पुलिस ने दबिश देकर रेव पार्टी को बंद करवाया. पुलिस को देखकर रेव पार्टी में शामिल सैलानी और स्थानीय लोग जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने आयोजक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मौके से नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. जंगल में चल रही रेव पार्टी में 75 से 80 सैलानी और स्थानीय लोग डीजे की धुनों पर नाच रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी नशे में धुत थे.

शनिवार देर रात को डीएसपी कुल्लू मोहन रावत (rave party in pulga) की अगुवाई में प्रभारी थाना कुल्लू कुलवंत सिंह और अन्य जवानों की टीम ने पुलगा के जंगल में दबिश दी. जंगल के बीचों-बीच रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस ने पार्टी में बज रहे छह बड़े स्पीकर, एक लैपटॉप, एक कंट्रोलर, तीन एंप्लीफायर, एक जेनरेटर और एक हेड फोन को कब्जे में लिया है. रेव पार्टी से भाग रहे लोगों (rave party in kullu) से पुलिस ने नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. इनमें पारनेम सर्व निवासी पिनांचिंग जिला चांडिल, मणिपुर के कब्जे से 4.58 ग्राम चरस और रघुवीर जो कि कुल्लू का स्थानीय युवक है उस से 0.47 ग्राम नशीला पदार्थ (एमडीएमए), 1.94 ग्राम कोकीन व 6.48 ग्राम गांजा बरामद किया.

5 दिन पहले भी पकड़ी थी रेव पार्टी: पुलिस के (rave party in pulga parvati valley) अनुसार इससे पहले भी पुलिस ने 31 मई को मणिकर्ण घाटी के गांव छलाल में चल रही रेव पार्टी में दबिश दी थी. वहां भूपति राजू जगरनाथा वर्मा निवासी आंध्र प्रदेश के कब्जे से 1.57 ग्राम कोकीन व 2.68 ग्राम चरस बरामद की गई थी. बढ़ती रेव पार्टी के मामले को लेकर पुलिस (rave party in manikaran) चौकस है.

ये भी पढ़ें: शिमला में उत्तर प्रदेश का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार: पंजाब रोडवेज की बस में लेकर आ रहा था नशा

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकर्ण की पार्वती वैली के पुलगा जंगल में शनिवार देर रात को पुलिस ने दबिश देकर रेव पार्टी को बंद करवाया. पुलिस को देखकर रेव पार्टी में शामिल सैलानी और स्थानीय लोग जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने आयोजक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मौके से नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. जंगल में चल रही रेव पार्टी में 75 से 80 सैलानी और स्थानीय लोग डीजे की धुनों पर नाच रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी नशे में धुत थे.

शनिवार देर रात को डीएसपी कुल्लू मोहन रावत (rave party in pulga) की अगुवाई में प्रभारी थाना कुल्लू कुलवंत सिंह और अन्य जवानों की टीम ने पुलगा के जंगल में दबिश दी. जंगल के बीचों-बीच रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस ने पार्टी में बज रहे छह बड़े स्पीकर, एक लैपटॉप, एक कंट्रोलर, तीन एंप्लीफायर, एक जेनरेटर और एक हेड फोन को कब्जे में लिया है. रेव पार्टी से भाग रहे लोगों (rave party in kullu) से पुलिस ने नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. इनमें पारनेम सर्व निवासी पिनांचिंग जिला चांडिल, मणिपुर के कब्जे से 4.58 ग्राम चरस और रघुवीर जो कि कुल्लू का स्थानीय युवक है उस से 0.47 ग्राम नशीला पदार्थ (एमडीएमए), 1.94 ग्राम कोकीन व 6.48 ग्राम गांजा बरामद किया.

5 दिन पहले भी पकड़ी थी रेव पार्टी: पुलिस के (rave party in pulga parvati valley) अनुसार इससे पहले भी पुलिस ने 31 मई को मणिकर्ण घाटी के गांव छलाल में चल रही रेव पार्टी में दबिश दी थी. वहां भूपति राजू जगरनाथा वर्मा निवासी आंध्र प्रदेश के कब्जे से 1.57 ग्राम कोकीन व 2.68 ग्राम चरस बरामद की गई थी. बढ़ती रेव पार्टी के मामले को लेकर पुलिस (rave party in manikaran) चौकस है.

ये भी पढ़ें: शिमला में उत्तर प्रदेश का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार: पंजाब रोडवेज की बस में लेकर आ रहा था नशा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.