धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया पर कांगड़ा जिले के पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत आते क्षेत्र का एक सप्ताह पुराना एक वीडियो वायरल हुआ. इस Viral Video मामले में पुलिस पहले ही एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 12 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में एक महिला हाथ में डंडा लिए एक महिला पुलिस कर्मचारी पर वार कर रही है, जबकि अन्य महिला पुलिस कर्मचारी उसे पकड़ने के लिए दौड़ती हैं.
कुछ दिन पुराना है वायरल वीडियो: बताया जा रहा है कि यह मामला एक सप्ताह पुराना है, जिसे सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल किया गया है. वहीं, फोन के माध्यम से इस संदर्भ में पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि यह मामला शुक्रवार देर रात का है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मैक्लोडगंज बाजार में ट्रांसजेंडर मॉडल और दोस्तों ने हंगामा कर दिया. जब महिला पुलिस कर्मी उनको रोकने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो नाइजीरियन महिलाएं भी शामिल हैं. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
SP कांगड़ा ने की प्रेस वार्ता: गुरुवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की उनमें तिब्बती और स्थानीय लोगों सहित विदेशी लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है और ऐसे लोग जो कानून को नजर अंदाज कर ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं उन्हे छोड़ा नहीं जाएगा. SP शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जो विदेशी लोग इस मामले में पकड़े गए हैं, उसमें इस बात का पता लगाया जाएगा वे कौन से होटल या स्थानीय घरों में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसा पता चला है कि कुछ स्थानीय लोगों ने अपने घरों के कमरों में किराए पर विदेशियों को रहने की सुविधा मुहैया करवाई हुई है, जो कानूनी तौर पर सही नहीं है, उस पर भी पुलिस फार्म C के तहत करवाई करेगी.
पूरी जानकारी के बाद वीडियो शेयर करें लोग: SP शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कार्रवाई के दौरान अगर कोई पुलिस से साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही थी. जिसमें महिला पुलिस कर्मी को डंडे से मारने का वीडियो सामने आया था. उन्होंने कहा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले वायरल किया गया है, जबकि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई तीन चार दिन पहले की गई थी. उन्होंने जिला कांगड़ा के सभी निवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पूरी जानकारी लेने के बाद ही किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करें. उन्होंने कहा कि आधी अधूरी जानकारी के बिना कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो को शेयर करने से बचें.
ये भी पढ़ें- Dharamshala में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मारपीट का वीडियो वायरल