शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस पार्टी शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी (Himachal Congress manifesto) करेगी. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा. इस दौरान छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह, प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल सहित अन्य नेता मौजूद रहेगें.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि 11 बजे घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा. जिसमे कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करने से पहले ही प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दे चुकी है. जिसके तहत पार्टी पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, महिलाओं को हर माह 1500 रुपए, हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री, युवाओं को 5 लाख रोजगार, बागवान तय करेंगे फलों की कीमत, युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्ट अप फंड, मोबाइल क्लिनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज, हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, 2 रुपए किलो में गोबर खरीद के साथ ही गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदने जैसी गारंटियां दे चुकी है. ऐसे में कांग्रेस अब घोषणा पत्र जारी कर अन्य वर्गों को रिझाने का प्रयास कर सकती है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में बीजेपी का महासंपर्क अभियान, 6 नवंबर को 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार