ETV Bharat / bharat

गला कटने से टूट रही थी सांसों की डोर, CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है. मुख्यमंत्री ने बर्फ से ढके पांगी के किलाड़ से एक गंभीर मरीज के लिए हेलीकॉप्टर भेजकर टांडा अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने टांडा अस्पताल में मरीज के इलाज के संबंध में भी निर्देश दिए. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील फैसले से मरीज की जान बच गई..(CM Sukhu sent his helicopter to Pangi for patient)

CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान
CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:40 PM IST

CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान.

शिमला: सत्ता के गलियारों से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदना का एक और उदाहरण सामने आया है. जनजातीय इलाके में हादसा होने से एक व्यक्ति के गला टीन की चादर से कट गया. उसकी सांसों की डोर टूट रही थी, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील फैसले से मरीज की जान बच गई. दरअसल, इस समय हिमाचल के जनजातीय जिला चंबा का दुर्गम इलाका पांगी भारी बर्फबारी से शेष दुनिया से कटा हुआ है. इसी इलाके के एक गांव धरवास का एक व्यक्ति देवेंद्र अपने घर का काम करते हुए गिर पड़ा.

देवेंद्र का गला नीचे रखी टीन की चादर से टकराया और उसमें गहरी चोट आई. गला काफी कट चुका था. देवेंद्र को उसके परिजन तुरंत किलाड़ अस्पताल लाए, लेकिन वहां प्राथमिक उपचार की ही सुविधा मौजूद थी. किलाड़ से डॉक्टर्स ने उसे कांगड़ा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा के लिए रेफर कर दिया. अब समस्या ये थी कि टांडा के लिए सडक़ मार्ग बर्फबारी के कारण बंद था. ऐसे में हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस हुई. इसी बीच, आईजीएमसी अस्पताल के पूर्व एमएस व भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज को भी इस घटना की सूचना मिली. उन्होंने मरीज की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और निजी तौर पर सीएम सुखविंदर सिंह से आग्रह किया कि मरीज को एयरलिफ्ट किए जाने की जरूरत है.

सीएम सुक्खू ने मरीज की जान बचाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेज रद्द किया सरकारी कार्यक्रम.
सीएम सुक्खू ने मरीज की जान बचाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेज रद्द किया सरकारी कार्यक्रम.

हादसा सोमवार देर शाम हुआ था. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार सुबह जानकारी मिलते ही तुरंत अफसरों को हेलीकॉप्टर को किलाड़ भेजने के निर्देश दिए. पहले मरीज को आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए एयरलिफ्ट करने का विचार हुआ था, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा नजदीक पड़ रहा था और वहीं जाने का फैसला लिया गया. टांडा में मरीज को तुरंत विशेषज्ञ उपचार मिल गया और उसकी जान बच गई. अब मरीज का बुधवार यानी कल क्रिटिकल ऑपरेशन होगा. मरीज का हालत स्थिर है और वो टांडा अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में है. मरीज के भाई ने इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह का आभार जताया है.

दरअसल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी इसी बीच शिमला से कहीं अन्य स्थान का कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन उसे पोस्टपोन कर हेलीकॉप्टर को मरीज की प्राण रक्षा के लिए भेजा गया. वहीं, मरीज के परिजनों ने डॉक्टर जनकराज का भी आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि मरीज डॉ. जनकराज के ही विधानसभा क्षेत्र भरमौर का रहने वाला है. डॉ. जनक अब भरमौर से भाजपा के विधायक हैं. वहीं, किलाड़ अस्पताल में तैनात डॉ. विशाल के अनुसार मरीज को सोमवार देर शाम सात बजे यहां लाया गया था. श्वास नली कटने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. मरीज को मंगलवार को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया.

CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान.

मरीज के भाई प्रीतम लाल ने कहा कि अब देवेंद्र की हालत स्थिर है. इधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने पूरे मामले में पल-पल की रिपोर्ट ली और टांडा अस्पताल के साथ संपर्क बनाए रखा. डॉ. जनकराज का कहना है कि बुधवार को ईएनटी व सर्जरी के विशेषज्ञ देवेंद्र का ऑपरेशन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Pulwama attack Anniversary: पुलवामा का वो शहीद, जिसके तराने पहाड़ों पर आज भी गूंजते हैं

CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान.

शिमला: सत्ता के गलियारों से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदना का एक और उदाहरण सामने आया है. जनजातीय इलाके में हादसा होने से एक व्यक्ति के गला टीन की चादर से कट गया. उसकी सांसों की डोर टूट रही थी, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील फैसले से मरीज की जान बच गई. दरअसल, इस समय हिमाचल के जनजातीय जिला चंबा का दुर्गम इलाका पांगी भारी बर्फबारी से शेष दुनिया से कटा हुआ है. इसी इलाके के एक गांव धरवास का एक व्यक्ति देवेंद्र अपने घर का काम करते हुए गिर पड़ा.

देवेंद्र का गला नीचे रखी टीन की चादर से टकराया और उसमें गहरी चोट आई. गला काफी कट चुका था. देवेंद्र को उसके परिजन तुरंत किलाड़ अस्पताल लाए, लेकिन वहां प्राथमिक उपचार की ही सुविधा मौजूद थी. किलाड़ से डॉक्टर्स ने उसे कांगड़ा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा के लिए रेफर कर दिया. अब समस्या ये थी कि टांडा के लिए सडक़ मार्ग बर्फबारी के कारण बंद था. ऐसे में हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस हुई. इसी बीच, आईजीएमसी अस्पताल के पूर्व एमएस व भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज को भी इस घटना की सूचना मिली. उन्होंने मरीज की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और निजी तौर पर सीएम सुखविंदर सिंह से आग्रह किया कि मरीज को एयरलिफ्ट किए जाने की जरूरत है.

सीएम सुक्खू ने मरीज की जान बचाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेज रद्द किया सरकारी कार्यक्रम.
सीएम सुक्खू ने मरीज की जान बचाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेज रद्द किया सरकारी कार्यक्रम.

हादसा सोमवार देर शाम हुआ था. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार सुबह जानकारी मिलते ही तुरंत अफसरों को हेलीकॉप्टर को किलाड़ भेजने के निर्देश दिए. पहले मरीज को आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए एयरलिफ्ट करने का विचार हुआ था, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा नजदीक पड़ रहा था और वहीं जाने का फैसला लिया गया. टांडा में मरीज को तुरंत विशेषज्ञ उपचार मिल गया और उसकी जान बच गई. अब मरीज का बुधवार यानी कल क्रिटिकल ऑपरेशन होगा. मरीज का हालत स्थिर है और वो टांडा अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में है. मरीज के भाई ने इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह का आभार जताया है.

दरअसल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी इसी बीच शिमला से कहीं अन्य स्थान का कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन उसे पोस्टपोन कर हेलीकॉप्टर को मरीज की प्राण रक्षा के लिए भेजा गया. वहीं, मरीज के परिजनों ने डॉक्टर जनकराज का भी आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि मरीज डॉ. जनकराज के ही विधानसभा क्षेत्र भरमौर का रहने वाला है. डॉ. जनक अब भरमौर से भाजपा के विधायक हैं. वहीं, किलाड़ अस्पताल में तैनात डॉ. विशाल के अनुसार मरीज को सोमवार देर शाम सात बजे यहां लाया गया था. श्वास नली कटने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. मरीज को मंगलवार को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया.

CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान.

मरीज के भाई प्रीतम लाल ने कहा कि अब देवेंद्र की हालत स्थिर है. इधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने पूरे मामले में पल-पल की रिपोर्ट ली और टांडा अस्पताल के साथ संपर्क बनाए रखा. डॉ. जनकराज का कहना है कि बुधवार को ईएनटी व सर्जरी के विशेषज्ञ देवेंद्र का ऑपरेशन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Pulwama attack Anniversary: पुलवामा का वो शहीद, जिसके तराने पहाड़ों पर आज भी गूंजते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.