शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. अब राजनीतिक दल टिकट बंटवारे को लेकर जोर-शोर से मंथन में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली में हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. टिकटों के आवंटन को लेकर दिल्ली में इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. (BJP National President JP Nadda in CEC Meeting)
इस बैठक में पार्टी हाईकमान से लेकर भाजपा कोर ग्रुप के पदाधिकारी भाग लेंगे. इस बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय, त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. (CM Jairam Thakur in BJP CEC Meeting)
वहीं, इस बैठक टिकटों को लेकर जो चर्चा होगी उस रिपोर्ट को पार्लियामेंट्री बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा. इसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार पार्लियामेंट्री बोर्ड में टिकट फाइनल (Amit Shah in BJP CEC Meeting) होंगे. माना जा रहा है कि भाजपा मंगलवार देर शाम या बुधवार तक लिस्ट जारी कर सकती है. दरअसल मिशन रिपीट में कहीं कोई कमी न रहे इसके लिए भाजपा फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. ताकि मिशन रिपीट में किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए. यही वजह है कि टिकट आवंटन को लेकर पार्टी किसी तरह की कोई जल्दबादी नहीं दिखाना चाहती. (BJP Mission Repeat in Himachal)
बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्र हैं. प्रदेश में 14 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है. आज से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है. 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 27 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. मतदान 12 नवंबर और मतगणना 8 दिसंबर को होगी. (code of conduct in himachal)
ये भी पढ़ें: Himachal elections 2022: प्रचार वार में BJP आगे, मोदी की 5 यात्राएं, कांग्रेस ने किया प्रियंका गांधी से श्रीगणेश