ETV Bharat / bharat

Hillary Clinton In India: एलोरा की गुफाओं और घृष्णेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी हिलेरी क्लिंटन - हिलेरी क्लिंटन

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन 7 फरवरी से 9 फरवरी तक औरंगाबाद के दौरे पर रहेंगी. अपने इस दौरे में वह औरंगाबाद के कई स्थानों का दौरा करेंगी. राज्य की तरफ से उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

Former US First Lady Hillary Clinton
अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 7:00 PM IST

औरंगाबाद: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन 7 से 9 फरवरी तक औरंगाबाद के दौरे पर रहेंगी. वह अहमदाबाद से विशेष विमान से दोपहर के करीब औरंगाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचीं. उनके अगले दो दिन औरंगाबाद जिले के भ्रमण पर व्यतीत होंगे. यह जानकारी रॉयल शिष्टाचार विभाग के डिप्टी कलेक्टर ने दी.

हिलेरी डायना रोडम क्लिंटन अपराह्न साढ़े तीन बजे औरंगाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचीं. उनके लिए, उनके साथ सहायकों और सुरक्षा गार्डों के लिए एक विशेष वाहन की व्यवस्था की गई थी. एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया. चूंकि वे अंतरराष्ट्रीय मेहमान हैं, इसलिए उनके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

हिलेरी क्लिंटन दो दिवसीय दौरे पर औरंगाबाद आई हैं. वह 7 फरवरी को अहमदाबाद से निजी विमान से औरंगाबाद हवाईअड्डे पहुंचीं, जहां से वह ध्यान फार्म सहजपुर तालुका खुल्ताबाद में रहेंगी. 8 फरवरी को घृष्णेश्वर मंदिर व वेरूल गुफाओं के दर्शन करने के लिए जाएंगी. इसके बाद पुन: ध्यान फार्म शाहजपुर में रुककर 9 फरवरी को अगले स्थान पर जाएंगे.

इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को वह घृष्णेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी जो देश में 12वां ज्योतिर्लिंग है और एलोरा की गुफा जाएंगी. उन्होंने बताया कि उनकी औरंगाबाद यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. क्लिंटन ने सोमवार को दिवंगत कार्यकर्ता इला भट्ट द्वारा वित्त पोषित सेल्फ एम्प्लॉयड विमेंस एसोसिएशन (सेवा) के सहयोग से जलवायु परिवर्तन में लड़ाई के मकसद से महिलाओं के लिए पांच करोड़ डॉलर के 'ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएन्स फंड' की घोषणा की थी.

पढ़ें: Hillary Clinton : हिलेरी क्लिंटन ने चार अरब रुपये के ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएन्स फंड की घोषणा की

उन्होंने कहा कि यह कोष जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए महिलाओं और समुदायों को सशक्त करेगा और नए आजीविका संसाधन और शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा. उन्होंने एक ट्रेड यूनियन के तौर पर सेवा के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था.

औरंगाबाद: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन 7 से 9 फरवरी तक औरंगाबाद के दौरे पर रहेंगी. वह अहमदाबाद से विशेष विमान से दोपहर के करीब औरंगाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचीं. उनके अगले दो दिन औरंगाबाद जिले के भ्रमण पर व्यतीत होंगे. यह जानकारी रॉयल शिष्टाचार विभाग के डिप्टी कलेक्टर ने दी.

हिलेरी डायना रोडम क्लिंटन अपराह्न साढ़े तीन बजे औरंगाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचीं. उनके लिए, उनके साथ सहायकों और सुरक्षा गार्डों के लिए एक विशेष वाहन की व्यवस्था की गई थी. एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया. चूंकि वे अंतरराष्ट्रीय मेहमान हैं, इसलिए उनके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

हिलेरी क्लिंटन दो दिवसीय दौरे पर औरंगाबाद आई हैं. वह 7 फरवरी को अहमदाबाद से निजी विमान से औरंगाबाद हवाईअड्डे पहुंचीं, जहां से वह ध्यान फार्म सहजपुर तालुका खुल्ताबाद में रहेंगी. 8 फरवरी को घृष्णेश्वर मंदिर व वेरूल गुफाओं के दर्शन करने के लिए जाएंगी. इसके बाद पुन: ध्यान फार्म शाहजपुर में रुककर 9 फरवरी को अगले स्थान पर जाएंगे.

इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को वह घृष्णेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी जो देश में 12वां ज्योतिर्लिंग है और एलोरा की गुफा जाएंगी. उन्होंने बताया कि उनकी औरंगाबाद यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. क्लिंटन ने सोमवार को दिवंगत कार्यकर्ता इला भट्ट द्वारा वित्त पोषित सेल्फ एम्प्लॉयड विमेंस एसोसिएशन (सेवा) के सहयोग से जलवायु परिवर्तन में लड़ाई के मकसद से महिलाओं के लिए पांच करोड़ डॉलर के 'ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएन्स फंड' की घोषणा की थी.

पढ़ें: Hillary Clinton : हिलेरी क्लिंटन ने चार अरब रुपये के ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएन्स फंड की घोषणा की

उन्होंने कहा कि यह कोष जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए महिलाओं और समुदायों को सशक्त करेगा और नए आजीविका संसाधन और शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा. उन्होंने एक ट्रेड यूनियन के तौर पर सेवा के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था.

Last Updated : Feb 7, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.