हुबली (कर्नाटक) : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा, जिस पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी अप्रसन्नता से अवगत करा दिया है. हालांकि देर रात को जारी पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है.
हुबली-धारवाड़ से मौजूदा विधायक शेट्टार (67) ने बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे, और उनसे उन्हें एक और अवसर देने का अनुरोध किया है. शेट्टार ने उनसे कहा कि उनका निर्णय उन्हें स्वीकार्य नहीं है और उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.
भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संदेश मिला कि मैं वरिष्ठ हूं और एक पूर्व मुख्यमंत्री हूं. इसलिए, दूसरों को अवसर दीजिए.'
भाजपा की कनार्टक इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके शेट्टार ने कहा कि उन्होंने उत्तरी कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए 30 वर्ष कड़ी मेहनत की.
उन्होंने कहा, 'अगर उन्होंने मुझे दो से तीन महीने पहले बताया होता, तो यह मेरे लिए सम्मानजनक होता. लेकिन अब नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने में सिर्फ दो दिन शेष रह गये हैं, इसलिए मैं निश्चित रूप से आहत हुआ हूं.' उन्होंने बताया, 'मैने उनसे कहा है कि मैं चुनाव लडूंगा. आपने जो कुछ भी कहा है वह मेरे लिये स्वीकार्य नहीं है. इसलिये, कृपया अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और मुझे एक बार फिर से चुनाव लड़ने का अवसर दें.'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह छह बार विधानसभा के लिये चुने गये हैं और हर बार उनकी जीत 25,000 या इससे अधिक मतों के अंतर से हुई.
कर्नाटक में 1,000 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज की गईं, 126 करोड़ रुपये की बरामदगी : उधर, चुनावी राज्य कर्नाटक में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से नकदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातुओं और उपहारों की जब्ती को लेकर 1,000 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
इस अवधि के दौरान कुल बरामदगी 126.14 करोड़ रुपये से अधिक की है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने कहा कि बरामदगी में नकदी (47 करोड़ रुपये), शराब (29 करोड़ रुपये), कीमती धातु (20 करोड़ रुपये), मुफ्त उपहार (17 करोड़ रुपये) और नशीले पदार्थ (13 करोड़ रुपये) शामिल हैं. इसने कहा कि बरामदगी के संबंध में 1,042 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. यह उल्लेख किया गया कि 10 मई के विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले (9 मार्च से 27 मार्च) कुल 58 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई.
पढ़ें- Karnataka Election: अमित शाह और नड्डा के साथ मंथन के बाद बीजेपी ने जारी की 189 उम्मीदवारों की लिस्ट
(पीटीआई-भाषा)