तिरुवनंपुरम : केरल में स्वतंत्रता से पहले बनी स्कूलों और कॉलेजों की इमारतों को संरक्षित स्थल घोषित किया जाएगा. यह जानकारी राज्य के संग्रहालय और पुरातत्व मंत्री अहम्मद देवरकोविल ने गुरुवार को दी.
देवरकोविल ने विधानसभा में कहा, 'राज्य में स्कूल और कॉलेजों की पुरानी इमारतें जिन्हें स्वतंत्रता से पहले बनाया गया है, उन्हें संरक्षित स्मारक घोषित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए ऐतिहासिक, पुरातात्विक और कलात्मक महत्व वाली कम से कम एक सदी पुरानी इमारत पर विचार किया जाएगा.'
सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि एर्नाकुलम जिले के अलुवा में यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज के परिसर में स्थित 'कचेरी मलिका' को पहले ही राज्य पुरातत्व विभाग संरक्षित स्मारक के तौर पर अधिसूचित कर चुका है.
कचेरी मलिका एक पुरानी हवेली है जिसमें कभी अलंगद तालुक कचेरी चलती थी.
यह भी पढ़ें- केरल विधानसभा अध्यक्ष ने ठीक से मास्क नहीं पहनने पर विधायकों की आलोचना की
(पीटीआई-भाषा)