नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी ने कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई है. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी है. हीराबेन की उम्र 95 वर्ष से अधिक है. वह गांधीनगर शहर के पास रसेन गांव में पीएम के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप वैक्सीन के योग्य लोगों को टीका लगवाने में मदद करें और उन्हें प्रोत्साहित करें.
राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 17.13 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. गांधीनगर के जिला कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और गांधीनगर के सिविल अस्पताल के अधिकारियों को पता नहीं था कि हीराबेन को कहां टीका लगाया गया है.
बता दें कि विगत एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ था. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं. को-विन 2.0 पोर्टल पर पंजीकरण के बाद लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग करा सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं, या एक जनवरी, 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे तथा ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी, 2022 को 45 से 59 वर्ष की आयु के होंगे और निर्दिष्ट 20 बीमारियों में से किसी भी एक बीमारी से पीड़ित हैं, वे पंजीकरण के लिए पात्र हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना टीका लगवाने वाले विश्व के नेताओं में शुमार हुए पीएम मोदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20 गंभीर बीमारियों में ह्रदय की बीमारी, कोरोनरी धमनी रोग, सीटी / एमआरआई-स्ट्रोक, 10 साल से अधिक समय से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी आदि शामिल है.
कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में भुगतान के बाद टीके लगाए जा रहे हैं.