श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के उच्च इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक आज सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई है. इस कारण यहां ट्रैफिक जाम के साथ, पैदल चलने वाले यात्रियों को भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी के कारण कई रास्तों को बंद कर दिया गया है, जिसे लोग लंबी यात्रा करने को मजबूर हैं. फिलहाल बर्फबारी जारी है.
पढ़ें -कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर
इसके अलावा सुबह से इलाके की बिजली भी काट दी गई है, जिससे लोगों की परेशानी में और इजाफा हो गया है. वहीं प्रशासन ने लोगों को एहतियात के तौर पर घर पर रहने को कहा है.