ETV Bharat / bharat

MP: नदी के बीचों बीच सेल्फी लेना पड़ा महंगा, Video में देखें कैसे बची युवकों की जान - तवा नदी में फंसे युवकों का वीडियो वायरल

तवा डैम देखने पहुंचे चार युवकों को बीच नदी में सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सभी तवा डैम के गेट खुलने के दौरान बीच नदी में सेल्फी लेने गए थे. तभी जल स्तर बढ़ गया और चारों नदी में फंस गए. लोगों और अन्य पर्यटकों ने रस्सी और डंडे की मदद से उन्हें बाहर निकाला. इधर बैतूल के पास सांपना डैम पहुंचे कुछ युवा पानी में उतर गए. और पल भर में तेज बहाव में बह गए. (Heavy Rain in Narmadapuram) (Youths stucked Tawa River)

Youths Stucked in River in Narmadapuram
नदी के बीचों बीच सेल्फी लेना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 1:21 PM IST

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं नर्मदापुरम के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तवा डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते डैम के गेट लगातार खोले जा रहे हैं. ताकि बांध के पानी को डिस्चार्ज किया जा सके. इसी बीच कई पर्यटक भी इन गेटों से वाले पानी को देखने पहुंच रहे हैं. इसी बीच शनिवार दोपहर करीब 4 बजे तवा डैम के गेट खुलने के दौरान नदी में आ रहे पानी के बीच सेल्फी लेने गए चार युवक फंस गए. उन्हें स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों ने बचाया.

नदी के बीचों बीच सेल्फी लेना पड़ा महंगा

नदी में कर ले रहे थे सेल्फी : शनिवार को माखन नगर बाबई से पर्यटक बागरा तवा के इस सुंदर नजारे को देखने पहुंचे थे. ये पर्यटक कम पानी के दौरान तवा नदी में सेल्फी लेने चले गए. तभी तवा डैम के गेट खुलने से वहां का जल स्तर बढ़ने लगा और पर्यटक नदी में फंस गए. वह लोग यहां से निकलने की कोशिश करने लगे लेकिन नहीं निकल सके और पानी बढ़ता चला गया. वहीं दूर खड़े कुछ और पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. डंडे रस्सी की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवकों बाहर निकाला जा सका. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भदभदा के दो और तवा डैम के सभी गेट खुले

सेल्फी लेने उतरे युवक तेज बहाव में बह गए: बैतूल जिले में हो रही बारिश व्यवस्थाओं और लोगों के रवैए की पोल भी खोल रही है. आए दिन लोगों के नदी और नालों में बहने की खबरें मिल रही हैं. इसके बावजूद लोग अपनी जान की सुरक्षा के प्रति जरा भी चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं. यही नहीं जिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर सुरक्षा का दारोमदार हैं, वे भी अपने दायित्वों का जरा भी निर्वहन करते नहीं दिख रहे हैं. सारी हदें पार करते हुए लापरवाही का ऐसा ही एक नजारा बैतूल के पास सांपना डैम में भी देखा गया. शनिवार की दोपहर में सांपना जलाशय छलक उठा. जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची तो यहां भीड़ उमड़ आई. उन्हीं में से कुछ युवा एक साथ छलक उठे दोनों वेस्टवेयरों की बीच धार में पानी में उतर कर सेल्फी लेने लगे. स्थिति यह भी आई कि पानी इतना बढ़ गया कि वे खुद बाहर निकलने की स्थिति में नहीं रहे. चंद पलों में ही पानी के बहाव में बह गए. कुछ देर बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकला गया. (Heavy Rain in Narmadapuram) (Heavy rain in Betul) (Youths stucked Tawa River)

बैतूल पानी में बह गए युवक

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं नर्मदापुरम के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तवा डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते डैम के गेट लगातार खोले जा रहे हैं. ताकि बांध के पानी को डिस्चार्ज किया जा सके. इसी बीच कई पर्यटक भी इन गेटों से वाले पानी को देखने पहुंच रहे हैं. इसी बीच शनिवार दोपहर करीब 4 बजे तवा डैम के गेट खुलने के दौरान नदी में आ रहे पानी के बीच सेल्फी लेने गए चार युवक फंस गए. उन्हें स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों ने बचाया.

नदी के बीचों बीच सेल्फी लेना पड़ा महंगा

नदी में कर ले रहे थे सेल्फी : शनिवार को माखन नगर बाबई से पर्यटक बागरा तवा के इस सुंदर नजारे को देखने पहुंचे थे. ये पर्यटक कम पानी के दौरान तवा नदी में सेल्फी लेने चले गए. तभी तवा डैम के गेट खुलने से वहां का जल स्तर बढ़ने लगा और पर्यटक नदी में फंस गए. वह लोग यहां से निकलने की कोशिश करने लगे लेकिन नहीं निकल सके और पानी बढ़ता चला गया. वहीं दूर खड़े कुछ और पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. डंडे रस्सी की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवकों बाहर निकाला जा सका. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भदभदा के दो और तवा डैम के सभी गेट खुले

सेल्फी लेने उतरे युवक तेज बहाव में बह गए: बैतूल जिले में हो रही बारिश व्यवस्थाओं और लोगों के रवैए की पोल भी खोल रही है. आए दिन लोगों के नदी और नालों में बहने की खबरें मिल रही हैं. इसके बावजूद लोग अपनी जान की सुरक्षा के प्रति जरा भी चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं. यही नहीं जिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर सुरक्षा का दारोमदार हैं, वे भी अपने दायित्वों का जरा भी निर्वहन करते नहीं दिख रहे हैं. सारी हदें पार करते हुए लापरवाही का ऐसा ही एक नजारा बैतूल के पास सांपना डैम में भी देखा गया. शनिवार की दोपहर में सांपना जलाशय छलक उठा. जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची तो यहां भीड़ उमड़ आई. उन्हीं में से कुछ युवा एक साथ छलक उठे दोनों वेस्टवेयरों की बीच धार में पानी में उतर कर सेल्फी लेने लगे. स्थिति यह भी आई कि पानी इतना बढ़ गया कि वे खुद बाहर निकलने की स्थिति में नहीं रहे. चंद पलों में ही पानी के बहाव में बह गए. कुछ देर बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकला गया. (Heavy Rain in Narmadapuram) (Heavy rain in Betul) (Youths stucked Tawa River)

बैतूल पानी में बह गए युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.