ETV Bharat / bharat

'तौकते' तूफान : केरल में चंद सेकेंड में समुद्र में समा गया दो मंजिला मकान - केरल में तेज बारिश के बीच कैसे चंद सेकेंड में समुद्र में समा गया दो मंजिला मकान

केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार से तेज बारिश हो रही है. तेज हवाओं के बीच समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. इस बीच एक दो मंजिला घर समुद्र में समा गया. गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

Two story Building Collapsed
Two story Building Collapsed
author img

By

Published : May 15, 2021, 3:48 PM IST

Updated : May 15, 2021, 4:03 PM IST

कासरगोड (केरल) : लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे रविवार तक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान 'तौकते' आने की संभावना है. इसी के चलते केरल के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है.

कासरगोड जिले में बीती रात से हो रही भारी बारिश अब भी जारी है. चेरांगी तटीय क्षेत्र लगातार बारिश से जलमग्न है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. कासरगोड निवासी मूसा का दो मंजिला घर समुद्र में समा गया.

कासरगोड में समुद्र में समाया दो मंजिला मकान

गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घटना से पहले घर खाली करा लिया गया था. चेरांगई क्षेत्र के कई घर लगातार बारिश और तेज हवाओं की चपेट में हैं. आपदा राहत के लिए सेना के 35 जवान लगे हैं.

पढ़ें- तौकते तूफान का खतरा, पीएम करेंगे तैयारियों की समीक्षा

जिला प्रशासन ने जोन में अलर्ट घोषित कर दिया है. जिले के कई हिस्सों में नदियां उफान पर हैं और कृषि और फसलों को नुकसान होने की खबर है. शुक्रवार रात वेल्लारिककुंडु तालुक में 63 एमएम और पीलीकोड क्षेत्र में 85.5 एमएम बारिश हुई है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित पांच तटीय राज्यों को चेतावनी जारी की है.

कासरगोड (केरल) : लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे रविवार तक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान 'तौकते' आने की संभावना है. इसी के चलते केरल के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है.

कासरगोड जिले में बीती रात से हो रही भारी बारिश अब भी जारी है. चेरांगी तटीय क्षेत्र लगातार बारिश से जलमग्न है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. कासरगोड निवासी मूसा का दो मंजिला घर समुद्र में समा गया.

कासरगोड में समुद्र में समाया दो मंजिला मकान

गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घटना से पहले घर खाली करा लिया गया था. चेरांगई क्षेत्र के कई घर लगातार बारिश और तेज हवाओं की चपेट में हैं. आपदा राहत के लिए सेना के 35 जवान लगे हैं.

पढ़ें- तौकते तूफान का खतरा, पीएम करेंगे तैयारियों की समीक्षा

जिला प्रशासन ने जोन में अलर्ट घोषित कर दिया है. जिले के कई हिस्सों में नदियां उफान पर हैं और कृषि और फसलों को नुकसान होने की खबर है. शुक्रवार रात वेल्लारिककुंडु तालुक में 63 एमएम और पीलीकोड क्षेत्र में 85.5 एमएम बारिश हुई है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित पांच तटीय राज्यों को चेतावनी जारी की है.

Last Updated : May 15, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.