पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामला में सीबीआई की चार्जशीट पर सुनवाई आज नहीं हुई. राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में आज इस मामले पर सुनवाई होनी थी, जो अब 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है. इस मामले में कई बार सीबीआई और ईडी तेजस्वी और इनके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर छापमारी और पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ें : Land For Job Scam : बीजेपी ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा तो बचाव में उतरी JDU-RJD, पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप
चार्जशीट को लेकर बिहार में सियासी घमासान : दरअसल आज लैंड फाॅर जाॅब मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद इस पर सुनवाई होने वाली थी. इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में कयासबाजियों का बाजार भी गर्म हो गया था लेकिन अब ये सुनवाई आगे बढ़ गई है. वहीं चार्जशीटेड होने के बाद से ही बीजेपी तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. विधानसभा के मानसून के दौरान भी विपक्षी दल ने तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग पर जमकर हंगामा हो रहा है.
नौ दिन पहले ही सीबीआई दाखिल कर दी चार्जशीट : आपको बता दें कि तीन जुलाई को सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. तेजस्वी यादव के साथ ही लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई थी. इससे पहले पिछले में आठ जून को सुनवाई हुई थी. इसमें कोर्ट ने अगली सुनवाई का समय 12 जुलाई को दिया था और सीबीआई को इतने दिनों चार्जशीट दाखिल करनी थी. सीबीआई ने नौ दिन पहले यानी 3 जुलाई को ही चार्जशीट दाखिल कर दी.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम : यूपीए सरकार में 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे. इसी दौरान जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप उनपर लगा था. इस मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों पर आरोप लगा है. इसी मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. वहीं मार्च में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत दी गई है. इस दौरान अबतक ईडी और सीबीआई की टीम कई बार लालू परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर जांच कर चुकी है.