ETV Bharat / bharat

यूपी: मथुरा एडीजे कोर्ट में आज होगी पीएफआई सदस्यों की सुनवाई - hearing of pfi members

मथुरा एडीजे कोर्ट में बुधवार को पीएफआई सदस्यों की पेशी होगी. पिछले साल हाथरस में दलित किशोरी हत्याकांड में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने कई स्थानों से पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

pfi members at adj court in mathura
पीएफआई सदस्यों की सुनवाई आज
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:49 AM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की एडीजे कोर्ट में बुधवार को पीएफआई के सदस्यों की पेशी होगी. पिछले साल हाथरस में दलित किशोरी हत्याकांड में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने कई स्थानों से पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल जनपद के जिला कारागार में पीएफआई के सात सदस्य बंद हैं. पीएफआई के मामले में नोएडा एसटीएफ टीम जांच कर रही है.

pfi members at adj court in mathura
पीएफआई सदस्यों की सुनवाई आज

बुधवार को कोर्ट में पीएफआई सदस्यों की पेशी

बुधवार को 11 बजे एडीजे प्रथम कोर्ट में पीएफआई के आठ सदस्य अतीकुर्रहमान, मसूद, आलम, सिद्दीकी कप्पन, छात्र विंग संगठन महासचिव रउफ शरीफ, फिरोज खान, कमांडर अंसद बदरुदीन को पेश किया जाएगा. एक आरोपी दानिश की हाईकोर्ट केस स्टे की अवधि खत्म हो चुकी है, पुलिस दानिश को मथुरा लेकर पहुंचेगी.

मथुरा में पकड़े गए पीएफआई के संपर्क में थे लखनऊ वाले आरोपी

पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में एटीएस की टीम ने पीएफआई के दो सदस्य अंसद बरूद्दीन और फिरोज खान को एटीएस की टीम ने विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था. ये दोनों आरोपी मथुरा जिला कारागार में बंद पीएफआई सदस्यों के नजदीकी बताए जा रहे हैं. फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जिला कारागार में बंद है.

pfi members at adj court in mathura
पीएफआई सदस्यों की सुनवाई आज

पीएफआई मामले में एसटीएफ कर रही जांच

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के पकड़े गए सदस्यों के मामले में जांच नोएडा एसटीएफ की टीम कर रही है. फिलहाल जनपद के जिला कारागार में पीएफआई के 5 सदस्य अतीकुर्रहमान, मसूद, आलम, सिद्दीकी और रउफ शरीफ बंद हैं.

नोएडा एसटीएफ ने की कार्रवाई

पीएफआई के दो सदस्य फिरोज खान और अंसद बदरुद्दीन पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद 10 मार्च को नोएडा एसटीएफ की टीम ने दिल्ली शाहीन बाग पीएफआई कार्यालय में छापामार कार्रवाई की थी. इसमें कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की एडीजे कोर्ट में बुधवार को पीएफआई के सदस्यों की पेशी होगी. पिछले साल हाथरस में दलित किशोरी हत्याकांड में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने कई स्थानों से पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल जनपद के जिला कारागार में पीएफआई के सात सदस्य बंद हैं. पीएफआई के मामले में नोएडा एसटीएफ टीम जांच कर रही है.

pfi members at adj court in mathura
पीएफआई सदस्यों की सुनवाई आज

बुधवार को कोर्ट में पीएफआई सदस्यों की पेशी

बुधवार को 11 बजे एडीजे प्रथम कोर्ट में पीएफआई के आठ सदस्य अतीकुर्रहमान, मसूद, आलम, सिद्दीकी कप्पन, छात्र विंग संगठन महासचिव रउफ शरीफ, फिरोज खान, कमांडर अंसद बदरुदीन को पेश किया जाएगा. एक आरोपी दानिश की हाईकोर्ट केस स्टे की अवधि खत्म हो चुकी है, पुलिस दानिश को मथुरा लेकर पहुंचेगी.

मथुरा में पकड़े गए पीएफआई के संपर्क में थे लखनऊ वाले आरोपी

पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में एटीएस की टीम ने पीएफआई के दो सदस्य अंसद बरूद्दीन और फिरोज खान को एटीएस की टीम ने विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था. ये दोनों आरोपी मथुरा जिला कारागार में बंद पीएफआई सदस्यों के नजदीकी बताए जा रहे हैं. फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जिला कारागार में बंद है.

pfi members at adj court in mathura
पीएफआई सदस्यों की सुनवाई आज

पीएफआई मामले में एसटीएफ कर रही जांच

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के पकड़े गए सदस्यों के मामले में जांच नोएडा एसटीएफ की टीम कर रही है. फिलहाल जनपद के जिला कारागार में पीएफआई के 5 सदस्य अतीकुर्रहमान, मसूद, आलम, सिद्दीकी और रउफ शरीफ बंद हैं.

नोएडा एसटीएफ ने की कार्रवाई

पीएफआई के दो सदस्य फिरोज खान और अंसद बदरुद्दीन पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद 10 मार्च को नोएडा एसटीएफ की टीम ने दिल्ली शाहीन बाग पीएफआई कार्यालय में छापामार कार्रवाई की थी. इसमें कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.