ETV Bharat / bharat

हत्या के आरोपी सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज - 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या का आरोप

हत्या केस में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो गई है.

सुशील कुमार
सुशील कुमार
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:04 AM IST

Updated : May 18, 2021, 5:04 PM IST

नई दिल्ली : ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में खारिज हो गई है. सुनवाई के दौरान सुशील कुमार की ओर से पेश वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि अभी हमारी अर्जी का पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि हमने जवाब दे दिया है. जिस पर सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि अभी जवाब आया है, जवाब देखकर दस मिनट में दलीलें रखूंगा.

दिल्ली पुलिस ने कुछ मसलों पर जवाब नहीं दिया: लूथरा
सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कुछ मसलों पर जवाब नहीं दिया है. कुछ लोगों ने बताया कि छत्रसाल स्टेडिम में रात में फायरिंग हुई है, लेकिन एफआईआर में ये नहीं कहा गया कि किसने फायरिंग की. एफआईआर में कहा गया है कि कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है.

धारा 302 लगाने का कोई मतलब नहीं: लूथरा
सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि पुलिस के स्टेट्स रिपोर्ट में कहा गया है कि जख्म के निशान गन के नहीं हैं. इसका कोई जिक्र नहीं है, किसने फायरिंग की और किनके बीच ये घटना घटी. उन्होंने कहा कि जब गन से कोई जख्म नहीं हुआ तो सुशील कुमार के खिलाफ धारा 302 लगाने का कोई मतलब नहीं है.

जांच अधिकारी का जवाब अधूरा है: लूथरा
लूथरा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने होंडा सिटी कार की कहानी बाद में जोड़ी ताकि कार को जब्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि सुशील पहलवान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई मेडल जीते हैं. उन्हें छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी का जवाब अधूरा है. एफआईआर में जिस व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया उसका मोबाइल नंबर तो बताया गया है, लेकिन उसका नाम नहीं बताया गया है.

बता दें कि दो सप्ताह से हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. सुशील पहलवान की सूचना देने वाले को यह इनाम राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उसके साथी अजय की गिरफ्तारी पर भी दिल्ली पुलिस की तरफ से 50,000 रुपये का इनाम रखा गया है.

पहलवान सागर की हत्या का है मामला
जानकारी के अनुसार, बीती चार मई को सागर पहलवान की हत्या छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी सुशील पहलवान को बनाया गया है. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है. ऐसे में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के अलावा दिल्ली पुलिस अदालत से गैर जमानती वारंट भी जारी करवा चुकी है.

पढ़ें- सुशील कुमार पर ₹1 लाख का इनाम घोषित, पहलवान की हत्या का आरोप

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की सोमवार को घोषणा की थी. इस विवाद में एक पहलवान की मौत हो गई थी.

एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा कि मामले में फरार चल रहे कुमार के साथी अजय कुमार की गिरफ्तारी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पिछले सप्ताह दिल्ली की एक अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में सुशील कुमार और छह अन्य लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे. इससे कुछ दिन पहले इसी मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों के बयान पहले ही दर्ज कर लिए हैं. यह झगड़ा दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट खाली करने को लेकर हुआ था.

पढ़ें- नारदा स्टिंग मामला : मदन मित्रा और सोवन चटर्जी अस्पताल में भर्ती

इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुशील कुमार का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज है और वह फरार है, उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. सुशील को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापे भी मारे गए थे.

पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय सुशील वहां मौजूद था. पिछले मंगलवार की रात को उत्तर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के सागर और उसके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसमें उसकी (सागर की) मौत हो गई थी.

पुलिस के मुताबिक, इस विवाद में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य लोग शामिल थे. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस हरियाणा के झज्जर के रहने वाले प्रिंस दलाल (24) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

नई दिल्ली : ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में खारिज हो गई है. सुनवाई के दौरान सुशील कुमार की ओर से पेश वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि अभी हमारी अर्जी का पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि हमने जवाब दे दिया है. जिस पर सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि अभी जवाब आया है, जवाब देखकर दस मिनट में दलीलें रखूंगा.

दिल्ली पुलिस ने कुछ मसलों पर जवाब नहीं दिया: लूथरा
सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कुछ मसलों पर जवाब नहीं दिया है. कुछ लोगों ने बताया कि छत्रसाल स्टेडिम में रात में फायरिंग हुई है, लेकिन एफआईआर में ये नहीं कहा गया कि किसने फायरिंग की. एफआईआर में कहा गया है कि कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है.

धारा 302 लगाने का कोई मतलब नहीं: लूथरा
सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि पुलिस के स्टेट्स रिपोर्ट में कहा गया है कि जख्म के निशान गन के नहीं हैं. इसका कोई जिक्र नहीं है, किसने फायरिंग की और किनके बीच ये घटना घटी. उन्होंने कहा कि जब गन से कोई जख्म नहीं हुआ तो सुशील कुमार के खिलाफ धारा 302 लगाने का कोई मतलब नहीं है.

जांच अधिकारी का जवाब अधूरा है: लूथरा
लूथरा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने होंडा सिटी कार की कहानी बाद में जोड़ी ताकि कार को जब्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि सुशील पहलवान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई मेडल जीते हैं. उन्हें छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी का जवाब अधूरा है. एफआईआर में जिस व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया उसका मोबाइल नंबर तो बताया गया है, लेकिन उसका नाम नहीं बताया गया है.

बता दें कि दो सप्ताह से हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. सुशील पहलवान की सूचना देने वाले को यह इनाम राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उसके साथी अजय की गिरफ्तारी पर भी दिल्ली पुलिस की तरफ से 50,000 रुपये का इनाम रखा गया है.

पहलवान सागर की हत्या का है मामला
जानकारी के अनुसार, बीती चार मई को सागर पहलवान की हत्या छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी सुशील पहलवान को बनाया गया है. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है. ऐसे में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के अलावा दिल्ली पुलिस अदालत से गैर जमानती वारंट भी जारी करवा चुकी है.

पढ़ें- सुशील कुमार पर ₹1 लाख का इनाम घोषित, पहलवान की हत्या का आरोप

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की सोमवार को घोषणा की थी. इस विवाद में एक पहलवान की मौत हो गई थी.

एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा कि मामले में फरार चल रहे कुमार के साथी अजय कुमार की गिरफ्तारी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पिछले सप्ताह दिल्ली की एक अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में सुशील कुमार और छह अन्य लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे. इससे कुछ दिन पहले इसी मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों के बयान पहले ही दर्ज कर लिए हैं. यह झगड़ा दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट खाली करने को लेकर हुआ था.

पढ़ें- नारदा स्टिंग मामला : मदन मित्रा और सोवन चटर्जी अस्पताल में भर्ती

इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुशील कुमार का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज है और वह फरार है, उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. सुशील को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापे भी मारे गए थे.

पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय सुशील वहां मौजूद था. पिछले मंगलवार की रात को उत्तर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के सागर और उसके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसमें उसकी (सागर की) मौत हो गई थी.

पुलिस के मुताबिक, इस विवाद में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य लोग शामिल थे. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस हरियाणा के झज्जर के रहने वाले प्रिंस दलाल (24) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated : May 18, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.