द हेग : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. अंतरराष्ट्रीय दबावों के बावजूद न तो रूस और न तो यूक्रेन झुकने के तैयार है. इस बीच खबर है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय भी यूक्रेन युद्ध पर सुनवाई कर रहा है. यूक्रेन इस मामले को लेकर यूएन गया था.
युद्ध को रोकने के कानूनी प्रयासों के तहत संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में सोमवार को कीव और मॉस्को के वकील अपनी-अपनी दलीलें रख रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अपने मुख्यालय, पीस पैलेस में दो दिवसीय सुनवाई कर रहा है. रूस को हमले रोकने का आदेश देने के यूक्रेन के अनुरोध पर उसके न्यायाधीश सुनवाई कर रहे हैं. यूक्रेन सोमवार को सुबह अपनी दलीलें पेश करने वाला है और रूस मंगलवार को जवाब दे सकता है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस अपनी ओर से शायद दलील न रखें. खबरों के अनुसार रूस इस सुनवाई से भड़क गया है.
यूक्रेन ने अदालत से कहा है कि वह रूस को 24 फरवरी को शुरू किए गए सैन्य अभियानों को तुरंत निलंबित करने का आदेश दे. रूस के मुताबिक इस हमले का कथित उद्देश्य लुहान्स्क और दोनेत्स्क के अलगाववादी पूर्वी क्षेत्रों में नरसंहार की रोकथाम और उसके लिये सजा देना है. यूक्रेन की याचिका पर कुछ दिनों के भीतर निर्णय की उम्मीद है, हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि क्या रूस अदालत की तरफ से जारी होने वाले किसी भी आदेश का पालन करेगा ?
ये भी पढे़ं : रूस और यूक्रेन के बीच महायुद्ध : सीजफायर का ऐलान- पीएम मोदी की पुतिन, जेलेंस्की से वार्ता