ETV Bharat / bharat

रांची कोर्ट ने मंजूर की अभिनेत्री अमीषा पटेल की अर्जी, 10 जुलाई को होगी अगली सुनवाई - actress Ameesha Patel in Ranchi court

अभिनेत्री अमीषा पटेल आज रांची कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का हवाला देते हुए अदालत से उन्होंने अगली तारीख देने की गुहार लगाई है. जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. कोर्ट ने नई तारीख 10 जुलाई की दी है. चेक बाउंस और धोखाधड़ी का मामला उनपर दर्ज है.

Actress Amisha Patel
Actress Amisha Patel
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 4:55 PM IST

रांचीः फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में पेश नहीं हुई. चेक बाउंस धोखाधड़ी और धमकी के मामले में कोर्ट ने उनको आज पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन अमीषा पटेल ने अपने पहले से तय एक कार्यक्रम का हवाला देते हुए अदालत से गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए दूसरी तारीख दी जाय. कोर्ट ने सुनवाई के बाद उनकी अर्जी को मान लिया. मामले की सुनवाई अब 10 जुलाई को होगी.

ये भी पढ़ेंः रांची की अदालत में पेश नहीं हुईं अभिनेत्री अमीषा पटेल, अगली तारीख देने की मांग

कोर्ट ने अर्जी को दी मंजूरीः अभिनेत्री अमीषा पटेल के वकील ने पिटीशन दायर कर अदालत से अपने मुवक्किल के लिए अगली तारीख की मांग की. याचिका में यह कहा गया कि अमीषा पटेल एक फिल्म अभिनेत्री हैं और उनका एक कार्यक्रम पहले से तय है. ऐसे में 21 जून को उस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उन्हें अदालत में पेशी से छूट दी जाए, साथ ही पेशी के लिए अगली तारीख दी जाए. याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अमीषा पटेल की गुहार को मान लिया. अब अगली तारीख में मामले की सुनवाई होगी. अगली तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है. यह जानकारी याचिकाकर्ता की अधिवक्ता विजया लक्ष्मी ने दी है.

जानिए क्या है मामलाः बता दें कि झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ चेक बाउंस धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. जिसमें कोर्ट ने वारंट जारी किया था. जिसके बाद अमीषा पटेल ने सरेंडर किया था, सरेंडर करने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी. लेकिन अदालत ने 21 अगली सुनवाई के दौरान उन्हें कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था.

कैसे फंसी अमीषाः बता दें कि रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने साल 2018 में सीजीएम कोर्ट में याचिका दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक में काम करने के नाम पर ढाई करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई. जब फिल्म नहीं बनी तो अजय ने पैसे मांगे. अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ और 50 लाख रुपए के दो चेक अजय कुमार सिंह को मिले. लेकिन दोनों ही चेक बाउंस हो गए. इसके बाद अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और उनके पार्टनर पर केस किया.

रांचीः फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में पेश नहीं हुई. चेक बाउंस धोखाधड़ी और धमकी के मामले में कोर्ट ने उनको आज पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन अमीषा पटेल ने अपने पहले से तय एक कार्यक्रम का हवाला देते हुए अदालत से गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए दूसरी तारीख दी जाय. कोर्ट ने सुनवाई के बाद उनकी अर्जी को मान लिया. मामले की सुनवाई अब 10 जुलाई को होगी.

ये भी पढ़ेंः रांची की अदालत में पेश नहीं हुईं अभिनेत्री अमीषा पटेल, अगली तारीख देने की मांग

कोर्ट ने अर्जी को दी मंजूरीः अभिनेत्री अमीषा पटेल के वकील ने पिटीशन दायर कर अदालत से अपने मुवक्किल के लिए अगली तारीख की मांग की. याचिका में यह कहा गया कि अमीषा पटेल एक फिल्म अभिनेत्री हैं और उनका एक कार्यक्रम पहले से तय है. ऐसे में 21 जून को उस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उन्हें अदालत में पेशी से छूट दी जाए, साथ ही पेशी के लिए अगली तारीख दी जाए. याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अमीषा पटेल की गुहार को मान लिया. अब अगली तारीख में मामले की सुनवाई होगी. अगली तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है. यह जानकारी याचिकाकर्ता की अधिवक्ता विजया लक्ष्मी ने दी है.

जानिए क्या है मामलाः बता दें कि झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ चेक बाउंस धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. जिसमें कोर्ट ने वारंट जारी किया था. जिसके बाद अमीषा पटेल ने सरेंडर किया था, सरेंडर करने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी. लेकिन अदालत ने 21 अगली सुनवाई के दौरान उन्हें कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था.

कैसे फंसी अमीषाः बता दें कि रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने साल 2018 में सीजीएम कोर्ट में याचिका दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक में काम करने के नाम पर ढाई करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई. जब फिल्म नहीं बनी तो अजय ने पैसे मांगे. अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ और 50 लाख रुपए के दो चेक अजय कुमार सिंह को मिले. लेकिन दोनों ही चेक बाउंस हो गए. इसके बाद अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और उनके पार्टनर पर केस किया.

Last Updated : Jun 21, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.