ETV Bharat / bharat

अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला की हालत स्थिर - अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला

कोरोना वायरस से संक्रमित अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला की हालत फिलहाल स्थिर है. विक्टोरिया अस्पताल का कहना है कि शशिकला में अब संक्रमण के लक्षणों में कमी आई है.

शशिकला की हालत स्थिर
शशिकला की हालत स्थिर
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:35 PM IST

बेंगलुरु : भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रही अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला की हालत फिलहाल स्थिर है. कोरोना वायरस से संक्रमित शशिकला का उपचार कर रहे अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी.
विक्टोरिया अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के लक्षणों में कमी आई है और अब उनकी हालत स्थिर है. उनकी रिश्तेदार जी इलावरासी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उन्हें भी विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. वह भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रही हैं.

विक्टोरिया अस्पताल का प्रबंधन का काम देखने वाले बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज व अनुसंधान संस्थान के डीन और निदेशक डॉक्टर सीआर जयंती ने बुलेटिन में बताया कि 66 वर्षीय शशिकला में अब संक्रमण के लक्षणों में कमी आई है और अब उनकी हालत स्थिर है.

पढ़ें- कर्नाटक लोक सेवा आयोग की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक, 14 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आईसीयू में शशिकला की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. वहीं, इलावरासी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है. शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी सहयोगी रही थीं. शशिकला को 66 करोड़ रुपए के बेनामी संपत्ति मामले में फरवरी, 2017 में चार साल की जेल की सजा हुई थी.

बेंगलुरु : भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रही अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला की हालत फिलहाल स्थिर है. कोरोना वायरस से संक्रमित शशिकला का उपचार कर रहे अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी.
विक्टोरिया अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के लक्षणों में कमी आई है और अब उनकी हालत स्थिर है. उनकी रिश्तेदार जी इलावरासी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उन्हें भी विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. वह भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रही हैं.

विक्टोरिया अस्पताल का प्रबंधन का काम देखने वाले बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज व अनुसंधान संस्थान के डीन और निदेशक डॉक्टर सीआर जयंती ने बुलेटिन में बताया कि 66 वर्षीय शशिकला में अब संक्रमण के लक्षणों में कमी आई है और अब उनकी हालत स्थिर है.

पढ़ें- कर्नाटक लोक सेवा आयोग की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक, 14 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आईसीयू में शशिकला की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. वहीं, इलावरासी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है. शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी सहयोगी रही थीं. शशिकला को 66 करोड़ रुपए के बेनामी संपत्ति मामले में फरवरी, 2017 में चार साल की जेल की सजा हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.