नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के मामलों में शीर्ष उछाल पूर्व के आंकड़ों को पार कर चुकी है और इसमें बढ़त जारी है, जो कि चिंता का विषय है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविड-19 के ज्यादा मामले वाले जिलों में तैनात करीब 53 केंद्रीय टीम संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने में राज्यों की मदद कर रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीके की 1.67 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं, समस्या टीके की कमी की नहीं, बल्कि बेहतर योजना की है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके की 13.10 करोड़ खुराकें भेजी हैं. इसमें बेकार हो गयी खुराकों समेत कुल 11.43 करोड़ खुराकों का इस्तेमाल हुआ है.
उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर केवल अस्पताल में भर्ती ऑक्सीजन पर आश्रित मरीजों के लिए है, घर पर इलाज में इसका इस्तेमाल नहीं होगा, न ही दवा दुकानों से इसकी खरीदारी होगी. राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल कोविड मामलों में से 89.51% मरीज रिकवर हो चुके हैं. 1.25% मौतें हुई हैं. लगभग 9.24% नए कोविड मामले हैं.
10 राज्यों में कोविड-19 के 80 प्रतिशत नए मरीज
देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नये मामले आए. इन 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी शाामिल है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में रोजाना के नए मामलों को बढ़ना जारी है. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 51,751 नये मामले सामने आए. इसके बाद 13,604 मामले उत्तर प्रदेश में जबकि छत्तीसगढ़ में 13,576 नये मामले आए हैं.
देश में कुल 12,64,698 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 63,689 का इजाफा हुआ है.
देश में संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 68.5 फीसदी मरीज पांच राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं. अकेले महाराष्ट्र में 44.78 फीसदी मामले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रोजाना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं.