ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की सियासत : दिल्ली रवाना हुए सिंहदेव, क्या होगा 'खेला'? - Congress

सोमवार दोपहर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हुए. इसको लेकर एक बार फिर से कुर्सी का खेल होने की संभावना जतायी जा रही है.

TS Singhdeo
TS Singhdeo
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:46 PM IST

रायपुर : प्रदेश में करीब एक हफ्ते से चल रही कुर्सी की लड़ाई थमती नहीं दिख रही है. हालांकि दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम भूपेश बघेल और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों ने राहुल गांधी से सारी बात कह दिये जाने की बात मीडिया से कही थी. लेकिन इसी बीच एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार शाम दिल्ली रवाना हो गए. सिंहदेव की यह दिल्ली रवानगी अब क्या गुल खिलाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से रात 9 बजे के आस-पास रायपुर लौटे थे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया था. सिंहदेव ने कहा था कि तसल्ली पूर्व आलाकमान से सारी बातचीत हुई. उन्होंने अपनी बातें हाईकमान को बता दी हैं. आलाकमान जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगा.

इसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की सिंहदेव ने बैठक ली थी. जिसके तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कहा कि हाईकमान के पास मामला सुरक्षित है, वह उस पर निर्णय लेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ढाई-ढाई साल का मुद्दा मीडिया में भी इतना ज्यादा चर्चा में आ गया है कि लोग भी जान गए है कि ये क्या मुद्दा है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि वहां सबने अपनी राय रखी है. यह मुद्दा पूरा ओपन हो गया है. एक तरीके से मामला खुल गया है. हाईकमान ने इसको लेकर सबसे चर्चा की. उसके बाद जो निर्णय लेंगे, वह भविष्य में सामने आ जाएगा. चिंता तो किसी को नहीं करनी चाहिए. क्योंकि हम सब एक हैं, एक ही परिवार के लोग हैं और साथ काम कर रहे हैं, साथ काम करना है.

पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौटे, संशय अभी भी बरकरार

रायपुर : प्रदेश में करीब एक हफ्ते से चल रही कुर्सी की लड़ाई थमती नहीं दिख रही है. हालांकि दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम भूपेश बघेल और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों ने राहुल गांधी से सारी बात कह दिये जाने की बात मीडिया से कही थी. लेकिन इसी बीच एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार शाम दिल्ली रवाना हो गए. सिंहदेव की यह दिल्ली रवानगी अब क्या गुल खिलाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से रात 9 बजे के आस-पास रायपुर लौटे थे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया था. सिंहदेव ने कहा था कि तसल्ली पूर्व आलाकमान से सारी बातचीत हुई. उन्होंने अपनी बातें हाईकमान को बता दी हैं. आलाकमान जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगा.

इसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की सिंहदेव ने बैठक ली थी. जिसके तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कहा कि हाईकमान के पास मामला सुरक्षित है, वह उस पर निर्णय लेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ढाई-ढाई साल का मुद्दा मीडिया में भी इतना ज्यादा चर्चा में आ गया है कि लोग भी जान गए है कि ये क्या मुद्दा है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि वहां सबने अपनी राय रखी है. यह मुद्दा पूरा ओपन हो गया है. एक तरीके से मामला खुल गया है. हाईकमान ने इसको लेकर सबसे चर्चा की. उसके बाद जो निर्णय लेंगे, वह भविष्य में सामने आ जाएगा. चिंता तो किसी को नहीं करनी चाहिए. क्योंकि हम सब एक हैं, एक ही परिवार के लोग हैं और साथ काम कर रहे हैं, साथ काम करना है.

पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौटे, संशय अभी भी बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.