नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान देश में कोविड टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ये बैठक ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में देश में कोरोना टीकाकरण के आकड़ें सौ करोड़ पार कर गए हैं. वहीं, देशभर में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे समय में कोविड आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज और टीकाकरण बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई.
उल्लेखनीय है कि मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया था कि मैं आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं. कोविड टीकाकरण, आपातकाल कोविड पैकेज एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी 'प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन' योजना पर भी बात होगी.
-
आज मैं राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं। कोविड टीकाकरण, इमरजेंसी कोविड पैकेज व अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हाल ही में प्रधानमंत्री @NarendraModi जी द्वारा लॉंच की गयी 'PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' योजना पर भी बात होगी।
">आज मैं राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं। कोविड टीकाकरण, इमरजेंसी कोविड पैकेज व अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 27, 2021
हाल ही में प्रधानमंत्री @NarendraModi जी द्वारा लॉंच की गयी 'PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' योजना पर भी बात होगी।आज मैं राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिल रहा हूं। कोविड टीकाकरण, इमरजेंसी कोविड पैकेज व अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 27, 2021
हाल ही में प्रधानमंत्री @NarendraModi जी द्वारा लॉंच की गयी 'PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' योजना पर भी बात होगी।
पढ़ें : 100 करोड़ खुराक: देश का सबसे बड़ा खादी तिरंगा लालकिले पर प्रदर्शित किया जाएगा
केंद्र ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे उन लाभार्थियों पर ध्यान केंद्रित करें, जिन्हें कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगनी है. देश में अब तक लोगों को टीके की 103.53 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,451 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,62,661 हो गई है, जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई.