ETV Bharat / bharat

कोरोना टीका : 55 % से अधिक लोगों को मिली दोनों डोज, नीति आयोग ने कहा- सबको मिलेगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (health minister mansukh mandaviya) ने बताया है कि भारत की 55 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम कर रहे कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने बताया है कि फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों को टीके लगें, (V K Paul Covid Vaccination) कोई भी इससे वंचित न रहे.

mandaviya vk paul file photo
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया वीके पॉल
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 6:21 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक देश में 55.52 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण पूर्ण (Covid vaccine to adult population) हो चुका है जबकि 87 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है. इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, 'हमारे लिए टीके सुलभ कराना संभव है.'

मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि 55 प्रतिशत से ज्यादा पात्र लोगों के पूर्ण टीकाकरण के साथ अब भारत ने कोविड के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर दस्तक' अभियान ने कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र की सामूहिक लड़ाई को और मजबूती दी है.

सुबह सात बजे जारी शुरुआती बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में टीके की 66,98,601 खुराक दिए जाने के साथ ही भारत को कोविड-19 टीकाकरण बढ़कर 133.88 करोड़ पहुंच गया. मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि यह उपलब्धि 1,40,27,706 सत्रों में हासिल की गई.

प्राथमिकता- सभी को मिले कोरोना टीका

कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (health minister mansukh mandaviya) के बयान से इतर कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा है कि फिलहाल प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों को टीका लगे (V K Paul Covid Vaccination) और कोई भी इससे छूटे नहीं.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक पारित

उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पॉल ने कहा कि महामारी अब भी जारी है और वैश्विक स्तर पर 3.6 अरब लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगा है. उन्होंने कहा, 'हमें एक साथ टीके की कुल 7.2 अरब खुराकों की जरूरत है और मौजूदा उत्पादन की दर को देखते हुए यह हमारी पहुंच में है.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक देश में 55.52 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण पूर्ण (Covid vaccine to adult population) हो चुका है जबकि 87 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है. इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, 'हमारे लिए टीके सुलभ कराना संभव है.'

मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि 55 प्रतिशत से ज्यादा पात्र लोगों के पूर्ण टीकाकरण के साथ अब भारत ने कोविड के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर दस्तक' अभियान ने कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र की सामूहिक लड़ाई को और मजबूती दी है.

सुबह सात बजे जारी शुरुआती बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में टीके की 66,98,601 खुराक दिए जाने के साथ ही भारत को कोविड-19 टीकाकरण बढ़कर 133.88 करोड़ पहुंच गया. मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि यह उपलब्धि 1,40,27,706 सत्रों में हासिल की गई.

प्राथमिकता- सभी को मिले कोरोना टीका

कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (health minister mansukh mandaviya) के बयान से इतर कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा है कि फिलहाल प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों को टीका लगे (V K Paul Covid Vaccination) और कोई भी इससे छूटे नहीं.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक पारित

उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पॉल ने कहा कि महामारी अब भी जारी है और वैश्विक स्तर पर 3.6 अरब लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगा है. उन्होंने कहा, 'हमें एक साथ टीके की कुल 7.2 अरब खुराकों की जरूरत है और मौजूदा उत्पादन की दर को देखते हुए यह हमारी पहुंच में है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.