नई दिल्ली : एएचसीपी-इंडिया के महानिदेशक डॉ. गिरिधर ज्ञानी ने कहा कि कोरोना वायरस की द्वितीय लहर से खतरे को देखते हुए हमें टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों की सुविधा का उपयोग कर भारत में आसानी से 20 मिलियन डोज प्रतिदिन दिया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों ने टीका लेने के प्रति रुचि दिखाई और एक मिलियन डोज प्रतिदिन दिया गया.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 459 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा अक्टूबर 2020 के बाद एक दिन में सबसे अधिक है.
यह भी पढ़ें- डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में दो कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन
वहीं, एशियन सोसाइटी फॉर इमर्जेंसी मेडिसिन के अध्यक्ष डॉ तामोरिश कोले ने सलाह दी कि सरकार स्थानीय क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित कर सभी सुविधाएं (सरकारी व गैर सरकारी) का इस्तेमाल कर अधिकतम टीकाकरण कर सकती है.
उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों को टीकाकरण केंद्र के रूप में उपयोग किया जा सकता है लेकिन यह सही मेडिकल सहयोग से होना चाहिए.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, आठ राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में रोजाना कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. 85 प्रतिशत से अधिक नए मामले इन आठ राज्यों में दर्ज किये गये हैं.