ETV Bharat / bharat

विश्वभारती : विज्ञान के विभागध्यक्षों ने 'चौकीदार' बनने से किया इनकार, दिया इस्तीफा - विश्वभारती

विश्वभारती के शिक्षा भवन में विज्ञान विभाग के प्रमुखों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने परिसर में आगंतुकों पर नजर रखने के लिए कह जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Heads
Heads
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 4:48 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि हाल में रसायन विभाग से नल के पाइप चोरी होने के बाद शिक्षा भवन के प्रधानाध्यापक प्रोफेसर ताराप्रसाद चट्टोपाध्याय ने सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई और उनसे पहुंच को नियंत्रित करने की अपील की. विज्ञान विभागों के विभागाध्यक्षों को भी नियमित रूप से आगंतुकों के विवरण को रजिस्ट्रार को अवगत कराने के लिए कहा गया था.

विश्वभारती संकाय एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि चट्टोपाध्याय द्वारा इस मुद्दे को उठाने और अधिकारियों को निगरानी योजना के बारे में विस्तार से बताने के बाद विभागों के प्रमुखों ने निर्देश का पालन करने में असमर्थता व्यक्त की और त्याग पत्र भेज दिया. संकाय एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि प्रमुखों ने अपमानित महसूस किया और सामूहिक रूप से कहा कि वे चौकीदार नहीं बन सकते.

यह भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सुरक्षा कर्मियों को इसकी जांच करनी चाहिए. शिक्षा भवन के प्रधानाध्यापक ने भी दिया इस्तीफा दे दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि हाल में रसायन विभाग से नल के पाइप चोरी होने के बाद शिक्षा भवन के प्रधानाध्यापक प्रोफेसर ताराप्रसाद चट्टोपाध्याय ने सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई और उनसे पहुंच को नियंत्रित करने की अपील की. विज्ञान विभागों के विभागाध्यक्षों को भी नियमित रूप से आगंतुकों के विवरण को रजिस्ट्रार को अवगत कराने के लिए कहा गया था.

विश्वभारती संकाय एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि चट्टोपाध्याय द्वारा इस मुद्दे को उठाने और अधिकारियों को निगरानी योजना के बारे में विस्तार से बताने के बाद विभागों के प्रमुखों ने निर्देश का पालन करने में असमर्थता व्यक्त की और त्याग पत्र भेज दिया. संकाय एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि प्रमुखों ने अपमानित महसूस किया और सामूहिक रूप से कहा कि वे चौकीदार नहीं बन सकते.

यह भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सुरक्षा कर्मियों को इसकी जांच करनी चाहिए. शिक्षा भवन के प्रधानाध्यापक ने भी दिया इस्तीफा दे दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.