कोलकाता : केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि हाल में रसायन विभाग से नल के पाइप चोरी होने के बाद शिक्षा भवन के प्रधानाध्यापक प्रोफेसर ताराप्रसाद चट्टोपाध्याय ने सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई और उनसे पहुंच को नियंत्रित करने की अपील की. विज्ञान विभागों के विभागाध्यक्षों को भी नियमित रूप से आगंतुकों के विवरण को रजिस्ट्रार को अवगत कराने के लिए कहा गया था.
विश्वभारती संकाय एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि चट्टोपाध्याय द्वारा इस मुद्दे को उठाने और अधिकारियों को निगरानी योजना के बारे में विस्तार से बताने के बाद विभागों के प्रमुखों ने निर्देश का पालन करने में असमर्थता व्यक्त की और त्याग पत्र भेज दिया. संकाय एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि प्रमुखों ने अपमानित महसूस किया और सामूहिक रूप से कहा कि वे चौकीदार नहीं बन सकते.
यह भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सुरक्षा कर्मियों को इसकी जांच करनी चाहिए. शिक्षा भवन के प्रधानाध्यापक ने भी दिया इस्तीफा दे दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.
(पीटीआई-भाषा)