नुआपाड़ा: ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना मंगलवार देर रात ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बोडेन पुलिस सीमा क्षेत्र के राजपुर गांव में हुई. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
जानकरी के अनुसार हादसे में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार मृतकों में से दो कमलामाल गांव के रहने वाले थे. तीसरा मृतक भीमापदर गांव और चौथा भैंसदरहा गांव का रहने वाला था. रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार को यह दुर्घटना तब हुई जब पीड़ित स्थानीय क्षेत्र में एक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे.
एक बाइक पर चार लोग सवार होकर सिनापाली की ओर से आ रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार होकर बोडेन से सिनापाली की ओर आ रहे थे. तभी बीजू एक्सप्रेस-वे पर राजपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि चार बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- कार की टक्कर से हवा में उछलकर गिरीं 4 छात्राएं, देखें दिल दहलानेवाला वीडियो
घायलों को बोडेन और नुआपाड़ा ब्लॉक के चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया. बता दें कि इस साल फरवरी में ओडिशा के गंजाम जिले एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. साइकिल से जा रही चार छात्राओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसके बाद दुर्घटना का फुटेज सामने आया.