ETV Bharat / bharat

इजरायल एंबेसी में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - head constable posted in israel embassy died

दिल्ली में एक हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Head constable dies under suspicious circumstances) हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dfd
dfd
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 6:36 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इजरायल एंबेसी में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई (Head constable dies under suspicious circumstances) है. मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने एक बंदूक बरामद की है. मामले की स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल, वसंत विहार स्थित इजरायल एंबेसी के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं शुरुआती जांच में हेड कॉन्स्टेबल के घर में विवाद होने की बात सामने आई है.

घटना वसंत विहार की है, जहां पर इजरायल एंबेसी के कुछ अधिकारी रहते हैं. उसी कैंपस के अंदर बने एक कमरे में कॉन्स्टेबल अकेले रहता था. 4 दिसंबर तारीख की सुबह उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई. पुलिस को जब इस घटना की सूचना दी गई तो दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि अशोक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. शीशा तोड़कर दिल्ली पुलिस की टीम अंदर पहुंची अशोक नाम का यह कांस्टेबल दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी में था.

जिसकी ड्यूटी इजरायल एंबेसी के अधिकारी जो वसंत विहार में रहते हैं, उनके यहां थी. पूरी घटना को लेकर दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, साउथ वेस्ट डिस्टिक के डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या लग रहा है और कॉन्स्टेबल अशोक किसी परिवारिक कारण के चलते परेशान था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया हो. चूंकि यह पूरा मामला दिल्ली पुलिस और इजरायल एंबेसी से जुड़ा हुआ है, लिहाजा इस पूरी घटना को पुलिस बेहद सावधानी से जांच कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी में इजरायल एंबेसी में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई (Head constable dies under suspicious circumstances) है. मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने एक बंदूक बरामद की है. मामले की स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल, वसंत विहार स्थित इजरायल एंबेसी के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं शुरुआती जांच में हेड कॉन्स्टेबल के घर में विवाद होने की बात सामने आई है.

घटना वसंत विहार की है, जहां पर इजरायल एंबेसी के कुछ अधिकारी रहते हैं. उसी कैंपस के अंदर बने एक कमरे में कॉन्स्टेबल अकेले रहता था. 4 दिसंबर तारीख की सुबह उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई. पुलिस को जब इस घटना की सूचना दी गई तो दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि अशोक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. शीशा तोड़कर दिल्ली पुलिस की टीम अंदर पहुंची अशोक नाम का यह कांस्टेबल दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी में था.

जिसकी ड्यूटी इजरायल एंबेसी के अधिकारी जो वसंत विहार में रहते हैं, उनके यहां थी. पूरी घटना को लेकर दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, साउथ वेस्ट डिस्टिक के डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या लग रहा है और कॉन्स्टेबल अशोक किसी परिवारिक कारण के चलते परेशान था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया हो. चूंकि यह पूरा मामला दिल्ली पुलिस और इजरायल एंबेसी से जुड़ा हुआ है, लिहाजा इस पूरी घटना को पुलिस बेहद सावधानी से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.