हाथरसः ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की सोमवार को हाथरस की सीजीएम कोर्ट में पेशी हुई. प्रकरण में पीसीआर पर बहस हुई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते शेष कार्यवाही स्थगित की गई, जिसके बाद सोमवार की देर शाम मोहम्मद जुबैर की दिल्ली तिहाड़ जेल वापसी हुई. सोमवार की सुबह जुबैर को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस की वैन में हाथरस लाया गया था.
जुबैर के खिलाफ हाथरस के सिकंदराराऊ के कस्बा पुरदिलनगर में करीब एक महीने पहले हुए बवाल में संलिप्तता सामने आई थी जिसे लेकर उसके खिलाफ थाना कोतवली सिकंदराराऊ में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके अलावा 4 जुलाई को धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज हुआ था. मोहम्मद जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद कोर्ट ने चल रही कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः मोहम्मद जुबैर को राहत, सुप्रीम कोर्ट का यूपी पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश
सोमवार की सुबह मोहम्मद जुबैर को कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दिल्ली पुलिस की वैन में कोर्ट लाया गया था. कोर्ट में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़े इंतजाम किए हुए थे. सुबह से लेकर शाम तक वह कोर्ट में रहा. इस दौरान उसकी सीजीएम कोर्ट में पेशी हुई, जहां पुलिस कस्टडी रिमांड पर बहस हुई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते सभी कार्रवाई स्थगित कर दी गई. इसके बाद कहीं सोमवार की शाम को पुलिस वैन में तिहाड़ जेल के लिए वापसी हुई. जुबैर मामले में कोर्ट क्या रुख अपनाती है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप