ETV Bharat / bharat

Haryana Violence Effect : मेवात की 'आग' पहुंची भिवाड़ी, दुकान में तोड़फोड़, यहां जानिए पूरा मामला

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हुई हिंसा की आग अब राजस्थान पहुंच चुकी है. मंगलवार को भिवाड़ी से भी दुकान में तोड़फोड़ की घटना सामने आई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है.

Haryana Violence Effect
मेवात की आग पहुंची भिवाड़ी
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 9:04 PM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. मेवात की आग अलवर के भिवाड़ी में पहुंच चुकी है. नूंह, मेवात, गुरुग्राम के बाद भिवाड़ी क्षेत्र की दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.

दरअसल, भिवाड़ी क्षेत्र में हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ताओं ने एक दुकान में तोड़फोड़ की. समाज विशेष के लोगों की दुकानों को निशाना बनाया गया. भिवाड़ी के अलवर बाइपास स्थित दुकानों में 15 से 20 युवाओं ने मंगलवार को तोड़फोड़ की. युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए दुकान में तोड़फोड़ की. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और भाग रहे कुछ युवकों को दौड़ाकर पकड़ा है.

पढ़ें : Nuh Violence Live Updates: हरियाणा में हिंसा फैलाने के 70 आरोपी हिरासत में, अब तक 5 की मौत, मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार

भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है, साथ ही हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

आधा दर्जन युवक हिरासत में : दरअसल, घटना की सूचना लगते ही भिवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद उत्पात मचा रहे युवक दौड़कर पास में ही स्थित जेनेसिस शॉपिंग मॉल में घुस गए. पुलिस ने तुरंत ही जेनेसिस मॉल को चारों तरफ से घेर लिया और आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया. मौके पर जिला एसपी विकास शर्मा सहित भारी पुलिस जाप्ता और QRT की टीम मौजूद है और शर्च अभियान जारी है.

बता दें कि अलवर का भिवाड़ी सीमावर्ती क्षेत्र है. हरियाणा से भिवाड़ी की सीमा लगती है, साथ ही भिवाड़ी मेवात क्षेत्र में भी शामिल है. मेव बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण हमेशा मेव समाज का क्षेत्र में दबदबा रहता है. इसलिए घटना के दौरान पुलिस की तरफ से खास सावधानी बरती जा रही है. घटना विकराल रूप धारण नहीं करे, उसके लिए सभी क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वाहनों की भी जांच अलग-अलग जगहों पर की जा रही है.

पढे़ं : Haryana Nuh Violence: हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, हाथ में लाठी और डंडे, देखें वीडियो

कैसे हुई थी घटना की शुरुआत : मेवात के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. देखते ही देखते यह आग गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंच गई. दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. अब तक सैकड़ों गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की जा चुकी है. इस बवाल में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो पुलिसकर्मी और तीन आम आदमी शामिल हैं. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू कर दी गई है. आसपास के शहरों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. मेवात की आग अलवर के भिवाड़ी में पहुंच चुकी है. नूंह, मेवात, गुरुग्राम के बाद भिवाड़ी क्षेत्र की दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.

दरअसल, भिवाड़ी क्षेत्र में हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ताओं ने एक दुकान में तोड़फोड़ की. समाज विशेष के लोगों की दुकानों को निशाना बनाया गया. भिवाड़ी के अलवर बाइपास स्थित दुकानों में 15 से 20 युवाओं ने मंगलवार को तोड़फोड़ की. युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए दुकान में तोड़फोड़ की. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और भाग रहे कुछ युवकों को दौड़ाकर पकड़ा है.

पढ़ें : Nuh Violence Live Updates: हरियाणा में हिंसा फैलाने के 70 आरोपी हिरासत में, अब तक 5 की मौत, मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार

भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है, साथ ही हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

आधा दर्जन युवक हिरासत में : दरअसल, घटना की सूचना लगते ही भिवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद उत्पात मचा रहे युवक दौड़कर पास में ही स्थित जेनेसिस शॉपिंग मॉल में घुस गए. पुलिस ने तुरंत ही जेनेसिस मॉल को चारों तरफ से घेर लिया और आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया. मौके पर जिला एसपी विकास शर्मा सहित भारी पुलिस जाप्ता और QRT की टीम मौजूद है और शर्च अभियान जारी है.

बता दें कि अलवर का भिवाड़ी सीमावर्ती क्षेत्र है. हरियाणा से भिवाड़ी की सीमा लगती है, साथ ही भिवाड़ी मेवात क्षेत्र में भी शामिल है. मेव बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण हमेशा मेव समाज का क्षेत्र में दबदबा रहता है. इसलिए घटना के दौरान पुलिस की तरफ से खास सावधानी बरती जा रही है. घटना विकराल रूप धारण नहीं करे, उसके लिए सभी क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वाहनों की भी जांच अलग-अलग जगहों पर की जा रही है.

पढे़ं : Haryana Nuh Violence: हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, हाथ में लाठी और डंडे, देखें वीडियो

कैसे हुई थी घटना की शुरुआत : मेवात के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. देखते ही देखते यह आग गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंच गई. दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. अब तक सैकड़ों गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की जा चुकी है. इस बवाल में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो पुलिसकर्मी और तीन आम आदमी शामिल हैं. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू कर दी गई है. आसपास के शहरों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.