कुरुक्षेत्र: वीरवार को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद मिर्ची होटल के पास एसटीएफ को आरडीएक्स (rdx case kurukshetra) मिला था. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. जिसका नाम शमशेर सिंह है. पुलिस के मुताबिक शमशेर पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. आरोपी शमशेर को आज जिला कोर्ट में पेश कर 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि जो आरडीएक्स मिला है. उसकी मात्रा 1 किलो 300 ग्राम है.
वीरवार को मिला था आरडीएक्स: वीरवार को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद मिर्ची होटल के पास आरडीएक्स होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही STF और स्थानीय पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. कुरुक्षेत्र के एएसपी कर्ण गोयल ने बताया कि शाहाबाद अंबाला हाईवे पर मिर्ची होटल के साथ में जंगल में एक पेड़ के नीचे लिफाफे में आरडीएक्स बरामद हुआ है. ये एक IED (इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) थी. इसमें हाई एक्सपोजर पाउडर, स्विच, टाइमर, बैटरी, मिले हैं.
करनाल में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से संबंध? दो महीने पहले यानि 5 मई 2022 को करनाल पुलिस ने इंटेलीजेंस ब्यूरो की सूचना पर मधुबन स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा (Bastada Toll Plaza Karnal) के पास से एक इनोवा कार में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से करीब साढ़े सात किलो आईईडी, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्टल, मैगजीन, 31 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन और 1.30 लाख रुपये नकद बरामद किए थे. खबर है कि इनके तार पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े हैं. अब पुलिस कुरुक्षेत्र में बरामद आरडीएक्स (RDX found in haryana) की जांच भी उसी आधार पर कर रही है.
पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर की जाएगी जांच! करनाल में जिन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया था. खबर है कि उनतक विस्फोटक, हथियार और नशे का सामान ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से लगते पंजाब के जिलों में पहुंचाया जाता था. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के जरिए इन लोगों को लोकेशन भेजी जाती थी. फिर इन हथियारों और नशे की खेप को कहां पहुंचाना है. इसकी लोकेशन भी पाकिस्तान से भेजी जाती थी. इसलिए कुरुक्षेत्र में आरडीएक्स (RDX found in kurukshetra) मिलने के मामले को पुलिस करनाल में गिरफ्तार आतंकियों से जोड़कर भी देख रही है.
आतंकी हरविंदर रिंदा से जुड़े तार! सूत्रों के मुताबिक कुरुक्षेत्र में मिले आरडीएक्स और करनाल से गिरफ्तार आरोपी के तार पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा (Harvinder Rinda) से जुड़ रहे हैं. जिसके कहने पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, इसके बदले युवाओं को मोटी रकम दी जाती है. पैसों के लालच में युवा ऐसे कामों में शामिल हो जाते हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की योजना 15 अगस्त से पहले दिल्ली और आस-पास के राज्यों में कई विस्फोट करने की थी. इन सभी के तार पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थकों से जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आतंकी नेटवर्क पर बड़ा खुलासा, करनाल से पकड़े चार आतंकी, तेलंगाना को दहलाने की थी साजिश!
सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में चार से पांच लोगों और शामिल हो सकते हैं. इनको पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम लगी हुई है. जांच के दौरान हरियाणा पुलिस की टीम शमशेर सिंह का फोन की डिटेल खंगालेगी, क्योंकि फोन कॉल के जरिए ही इन लोगों पर लोकेशन आती है. जिसके जरिए आगे विफोटक सामग्री पहुंचानी होती है. इसके लिए पंजाब पुलिस से आरोपी शमशेर सिंह का पूरा रिकॉर्ड मांगा गया है.