नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद प्रशासन द्वारा की जा रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है. चंडीगढ़ में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई पर स्वतः संज्ञान लेते हुए यह फैसला किया. हाईकोर्ट के फैसले की जानकारी जैसे ही नूंह जिला प्रशासन के पास पहुंची प्रशासन ने अपनी मुहिम को रोक दिया.
पूरे नूंह जिले में पिछले चार दिनों से प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अवैध कब्जों को ढहाया जा रहा था. हिंसा के तीसरे दिन यानि गुरुवार को शुरू हुई मुहिम के तहत रोहिंग्या बस्ती से लेकर नूंह शहर में उस सहारा होटल को भी रविवार को ढहा दिया गया जहां से 31 जुलाई को विश्व हिन्दू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर पथराव किया गया था. पिछले चार दिनों में जिले में विभिन्न कस्बों और गांवों तक अतिक्रमण हटाए गए. इस दौरान झुग्गियों से लेकर पक्के मकान, दुकान भी तोड़े गए. अनेक स्थानों पर स्थानीय लोगों ने यह कह कर अभियान का विरोध किया था कि उनका 31 जुलाई को हुई हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है. उन पर कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं है तो फिर यह कार्रवाई क्यों की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: आज नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट, 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, जिले में 156 लोग गिरफ्तार
मालूम हो कि नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस तरह की कार्रवाई के संकेत दिए थे. इसी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकार के निर्देश बताते हुए पूरे जिले में बुलडोजर चलाने का अभियान छेड़ा था. स्थानीय कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने इसे बिना नोटिस घर तोड़ने की कार्रवाई बताते हुए विरोध किया था.
-
#WATCH | Barricading & checking underway by Haryana Police in Nuh.
— ANI (@ANI) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Curfew will be lifted in Nuh from 9 am to 1 pm today for the movement of the public. pic.twitter.com/Bt2OzwptdL
">#WATCH | Barricading & checking underway by Haryana Police in Nuh.
— ANI (@ANI) August 7, 2023
Curfew will be lifted in Nuh from 9 am to 1 pm today for the movement of the public. pic.twitter.com/Bt2OzwptdL#WATCH | Barricading & checking underway by Haryana Police in Nuh.
— ANI (@ANI) August 7, 2023
Curfew will be lifted in Nuh from 9 am to 1 pm today for the movement of the public. pic.twitter.com/Bt2OzwptdL
तीन मंजिला सहारा रेस्टोरेंट समेत कई मकान जमींदोज: बता दें कि, रविवार 6 जुलाई को सुबह 8 नूंह जिला मुख्यालय नूंह शहर में नल्हड़ मोड़ के ठीक सामने सहारा रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चला. पल भर में तीन मंजिला सहारा रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया गया. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा में इस होटल से भी पथराव किया गया था. हिंसा के दौरान होटल के बगल में स्थित बाइक गोदाम में बाइक लूटी गई थी और उसमें आगजनी भी की गई थी. इसके अलावा जिले में अन्य कई मकानों को जमींदोज किया गया. इसके अलावा सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर बनाए गए झुग्गी-झोपड़ियों को भी जमींदोज किया गया है.
नूंह जिले में 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद: नूंह में हिंसा के बाद भले ही स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर जिले में 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा जिले में अभी कर्फ्यू लागू है. हालांकि लोगों को अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू में आज चार घंटे की ढील दी गई है.
ये भी पढ़ें: Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें
नूंह हिंसा के 8वें दिन खुले बैंक और ATM: नूंह शहर में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के 8वें दिन यानी सोमवार, 7 अगस्त को नूंह शहर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक और एटीएम को खोलने का आदेश दिए गए हैं. बैंक में वित्तीय लेनदेन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक है, जबकि एटीएम 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुले रहेंगे. भले ही जिला प्रशासन ने बैंक और एटीएम को खोलने का निर्णय ले लिया हो, लेकिन जो भीड़ आम दिनों में बैंकों व एटीएम पर दिखाई पड़ती थी वैसी भीड़ दिखाई नहीं दी.
ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध मकानों पर चला पीजा पंजा, आशियाना उजड़ने पर लोगों का छलका दर्द